आगर-मालवा मध्यप्रदेश राजनीति

आगर मालवा- ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में पहुंच रहे गुजरात के प्रवासी विधायक श्री भट्ट, कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता, समाजसेवी व मतदाताओं से भेंट कर ले रहे हैं बैठक

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो के आगर मालवा


आगर मालवा -जिले के सात दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर आए गुजरात के मणिनगर विधायक अमूल भाई भट्ट विधानसभा क्षेत्र, आगर विधानसभा क्षेेत्र के गांव-नगरों में पहुंच रहे हैं। प्रवासी विधायक मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता, समाजसेवी व आम मतदाताओं से भेंट कर बैठकें ले रहे हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया नेे बताया वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर के मार्गदर्शन में गुजरात मणिनगर विधायक अमूल भाई भट्ट जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सात दिवसीय प्रवास पर हैं।

उन्हें विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, मंडल स्तरीय मूल्यांकन बैठक, मंडल स्तरीय सत्यापन बैठक, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ बैठक, भाजपा के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा, संपर्क से समर्थन अंतर्गत प्रभावशाली और महत्वपूर्ण मतदाताओं से संपर्क, घर-घर संपर्क अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियांे के पत्रक लेकर घर-घर संपर्क, समूूह बैठक, केंद्र एवं प्रदेश सरकार के लाभार्थियों के साथ बातचीत, वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, विचार परिवार समन्वय बैठक आदि महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। श्री भट्ट ने आगर ग्रामीण मंडल अंतर्गत वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सरपंचों की बैठक ली।

बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भेरुसिंह चौहान,शेवाराम आंजना,जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहनलाल मकवाना, विस्तारक शम्भु पटेल मंचासीन थे। व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव ने की। इसी प्रकार ग्रामीण मंडल के जिला कार्यालय में बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र संयोजक, सहसंयोजक, प्रभारी की बैठक ली। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव, बहादुरसिंह राठौर,केसरसिंह सिसोदिया, होकमसिह, गजराजसिह राठौर,डीप सिंह राठौर, बद्रीलाल कादरा, महिपाल सिंह राठौर उपस्थित थे।


’हमारा लक्ष्य कमल का फूल’


गुजरात मणिनगर के विधायक अमूल भाई भट्ट ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आगर ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी, कार्यकर्ता, मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री व पुर्व सरपंच से वन टू वन चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में शिवराज सरकार व केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। श्री भट्ट ने बताया हमारा देश 21वीं सदी के इस आधुनिक युग में, नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक बार फिर विश्व गुरु बनने जा रहा है। हमारा लक्ष्य व्यक्ति नहीं होना चाहिए।

हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य होना चाहिए और वह है कमल का फूल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को मात्र दो महीने का समय बचा है। हमें संगठन द्वारा अबकी बार 200 पार का लक्ष्य दिया है। इस दौरान विधानसभा संयोजक श्यामसिंह परिहार, छतरसिंह चौहान, धीरेन्द्र सिंह राठौर, बद्रीलाल कादरा,संजय फुलेरा, बनेसिंह राठौर, एलकारसिह सौंलकी,नग्जीराम आंजना, कालुसिंह, मानसिंह,लेखराज फुलेरा,सम्रत जायसवाल, फुलचंद टेलर आदि उपस्थित थे। संचालन महामंत्री डॉ नारायणसिंह बंगाना ने किया व आभार महामंत्री विजेन्द्र सिंह राठौर ने माना।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।

About The Author

Related posts