Gadgets Tech शिक्षा श्योपुर

सीएम राईज में एआई एवं रोबोटिक्स लैब स्थापित

मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीएम राईज विद्यालय श्योपुर में एआई और रोबोटिक्स लैब स्थापित की गई है

। 21वी सदी की कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी, मशीन लर्निग तथा रोबोटिक्स जैसी आधुनिक शिक्षा को बच्चो के लिए मनोरंजक और सुलभ बनाने के लिए स्थापित यह लैब इस क्षेत्र की प्रथम लैब है।सीएम राईज विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक खण्डेलवाल ने बताया कि बच्चों को रचनात्मक गतिविधियो से जोडने और समस्या समाधानकर्ता के रूप में सशक्त बनाने के उद्देश्य से 21वी सदी के कौशल अनुरूप बनाना है

तथा तेजी से बदलती तकनीकी दुनिया के लिए छात्रो को तैयार करना है। एआई लैब एक प्रकार का कौशल कार्यक्रम भी है, इस लैब में थ्रीडी प्रिंटर, टेलीस्कोप, ड्रोन, रोबोट्स किट, सोल्डरिंग जोन, पावर बैकअप, डिजिटल वरनियर कैलीपर्स जैसे उन्नत उपकरण उपलब्ध कराये गये है।

इस लैब का डीईओ श्री रविन्द्र सिंह तोमर, एडीपीसी श्री नन्दबिहारी शर्मा तथा विद्यार्थियो के अभिभावको द्वारा अवलोकन किया गया है।

About The Author

Related posts