अजाक्स जिला उज्जैन द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2025 को संत गाडगे बाबाजी की जयंती मनाई
कबीर मिशन समाचार
अजाक्स जिला उज्जैन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आर एल परमार के नेतृत्व में संत गाडगे बाबा जी पुष्पा हर अर्पित कर जयंती दिनांक 23 फरवरी 2025 को अजाक्स कार्यालय
कोठी पैलेस उज्जैन पर मनाई गई तथा संविधान की शपथ बाबासाहेब प्रतिमा स्थल कोठी पैलेस उज्जैन संविधान शपथ विधि कराई गई इस अवसर पर अजाक्स जिला उज्जैन के सेवानिवृत्त अधिकारी डाॅ के सी परमार जिला स्वास्थ्य अधिकारी, टी के मालवीय प्रदूषण बोर्ड, प्रांतीय सचिव रमेशचंद्र चांगेसिया, विक्रमसिंह
परमार संभागीय सचिव पीरुलाल मालवीय पूर्व अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन साफा बांधकर साल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव मनाने हेतु 1 अप्रैल 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक की पखवाड़े के संबंध में चर्चा की गई तथा
अनुसूचित जाति जनजाति युवा छात्र संघ का गठन कर नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय सचि रमेशचंद्र चांगेसिया, संभाग अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी, पूर्व संभागीय सचिव रमेशचंद्र सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष डॉ आर एल परमार जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मालवीय, जिला सचिव अविनाश गुजराती
, करण परमार, राजेंद्र सिसोदिया राजेश सूर्यवंशी, डॉक्टर के सी परमार, टी के मालवीय, मोहनलाल राठौड़, के सी रावत विक्रमसिंह परमार संभागीय सचिव पीरुलाल मालवीय पूर्व अध्यक्ष बलराम मालवीय, अनुसूचित जाति जनजाति युवा छात्र संघ के अध्यक्ष स्वयं परमार, शुभम डाबी, दीक्षा सोलंकी, रानी चौहान,
अंजू भिलाला कुशमेशराज, दीपिका डाबी, दिलीप परिहार, किशुक परमार, निलेश चौहान, विजय मालवीय, मनीषा चौहान आदि की मौजूदगी में सफल कार्यक्रम हुआ तथा संत गाडगे बाबाजी की खास 10 प्रेरणादायी शिक्षा धारण करने की प्रण किया1 गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करो, हर गरीब को शिक्षा देने में योगदान दो।
2 प्यासे को पानी पिलाओ।3 दु:खी और निराश लोगों को हिम्मत दो।4 भूखे को अन्न (रोटी) दो।5 बेघर लोगों को आसरा दो।6 अंधे, विकलांग, बीमार व्यक्ति की सहायता करो।7 बेरोजगारों को रोजगार दो।8 पशु-पक्षी, मूक प्राणियों को अभयदान दो।9 गरीब, कमजोर लोगों के बच्चों की शादी में मदद करो।10 वस्त्रहीन लोगों को वस्त्र दो।
इन्हें भी पढ़ें – MP Mahila Paryavekshak Bharti 2025:एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती (पद कोड-01,03) हेतु नवीनतम सूचना जारी Best Job
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job