भोपाल मध्यप्रदेश

मौसम विभाग द्वारा 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट विद्युत के उपकरण नहीं चलाने की चेतावनी

कबीर मिशन समाचार/भोपाल(मध्य प्रदेश),

भोपाल। भोपाल मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश ना होने के कारण प्रदेश वासियों को गर्मी का अहसास हो रहा है कुछ दिन की राहत के बाद फिर से मानसून एक्टिव हुआ हैमौसम विभाग नेमध्य प्रदेश के १२ जिलों में अत्यधिक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है,साथ ही आकाशीय बिजली से बचने के लिए चेतावनी जारी की है शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में भोपाल के कुछ जगहों पर जोरदार बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार करीब एक सप्ताह बाद फिर से मौसम ने करवट बदली है,इंदौर-भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई बड़े शहरों में जिलों में कल रात से ही जोरदार बारिश होने से सड़कें लबालब हो गई, कच्ची सड़कों पर फिर से किचड़ होने लगा, नदियों में फिर पानी का बहाव तेज हो गया है, रातभर से बारिश होने से सुबह घर से बाहर जानेवाले लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में एमपी के खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा, झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, धार, उज्जैन, देवास, राजगढ़, एवं नीमच जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है, वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।आकाशीय बिजली के नुकसान से बचने के लिए मौसम विभाग ने कुछ चेतावनी जारी की है, जैसे इलेक्ट्रानिक और बिजली के उपकरणों का उपयोग बिजली कड़कने बादलों के गरजने की स्थिति में नहीं करें पेड़ों के नीचे नहीं खड़े हों बिजली कड़कने के दौरान अगर आप पानी में हैं, तो तुरन्त सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाए।

About The Author

Related posts