कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर। सावन की ठंडी फुहार के साथ मेला संपन्न हुआ मारवाड़ी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रजनी बाहेती ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर दीप प्रज्वलित श्रीमती प्रतिभा झवर,श्रीमती प्रेमलता रुठिया ने किया। संगठन सदस्य श्रीमती ममता पितलिया, श्रीमती पुष्पा सोनी, श्रीमती इंदु भावसार, ने चटपटी चाट का स्टाल, लगाया, मेहंदी प्रतियोगिता रखी गई ।
जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय सभी को प्रोत्साहन प्राइज श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती शशि विजयवर्गीय द्वारा दिए गए। सचिव मंजू भरतीया, संरक्षक राजकुमारी पालीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया मेले में गोबर से बनी सामान, मिट्टी से बने सामान, हैंडीक्राफ्ट्स, ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम्स, साडिय़ां, सूट, रखिया, आकर्षण का केंद्र थे 25 लकी ड्रा निकाले गए श्रीमती गीता सोडाणी, संध्या विजयवर्गीय ने सभी से लकी ड्रॉ निकलवाए। श्रीमती राधा शर्मा, आभा कासट, विनीत सोनी, ज्योति रुठियां, लता खंडेलवाल, किरण सोनी, निर्मला व्यास, सरोज सोनी, मोना, संगीता राठी, ज्योति सोनी ,ज्योति अग्रवाल सभी संगठन सदस्यों से मेले में पूर्ण सहयोग मिला।