मध्य प्रदेश की बैठक में मनाई गई सम्राट अशोक जयंती
राजगढ़, 5 अप्रेल 2025 को चैत्र शुक्ल अष्टमी को महान सम्राट अशोक की जन्म तिथि के अवसर पर ग्राम कालिपीठ में पूर्व सरपंच पटेल मोतीलाल जी के निवास पर ओबीसी महासभा की एक महत्वपूर्ण पूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष पटेल हीरासिंह कुण्डीवे, प्रदेश महामंत्री नारायणसिंह चौहान मोरपीपली रखी एवं प्रदेश मिडिया प्रभारी महेश वर्मा ” अक्षर ” के मुख्य आतिथ्य तथा जिला अध्यक्ष पप्पू तंवर की अध्यक्षता में रखी गई l
जिसमें सर्व प्रथम सभी उपस्थित अतिथियों ने सम्राट अशोक की प्रतिमा चित्र का अनावरण कर उनकी जयंती मनाकर, बहुजन समाज में जन्मे सभी महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये, बैठक में मुख्य बक्ताओं सर्व, पूर्व सरपंच मोतीलाल पटेल,
नारायण सिंह चौहान, धर्मराज चौहान, पटेल हीरासिंह जी ने अपने अपने उदबोधन में संगठन के विस्तार, कार्यप्रणाली एवं एस सी एस टी ओबीसी की एकता के साथ अपने ओबीसी के हक अधिकार एवं 27 प्रतिशत आरक्षण पर जोर दिया जाकर अपनी ताकत से काम करने पर बल दिया l
एडवोकेड इन्दर सिंह वर्मा ने बहुजन समाज में जन्मे तमाम महापुरुषों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये उनके त्याग बलिदान एवं आदर्शो से परिचित कराया l महेश वर्मा अक्षर ने अपने उदबोधन के माध्यम से महान सम्राट अशोक के बंश
, जीवन एवं साम्राज्य पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये सम्राट अशोक के हृदय परिवर्तन तथा बुद्ध धर्म को स्वीकार करने संबंधी त्तथ्यों पर विस्तार से समझाते हुए, बुद्ध के मार्ग एवं उनके उपदेशों के वारे में बताते हुये, मानवता वादी धम्म जिसमें करुणा, मैत्री, दया की भावना से ओतप्रोत किया l
डा. कन्हैयालाल भारतीय जिला अध्यक्ष एवं गोपाल दास जनशिक्षक व्यावरा द्वारा बताया गया कि sc, st, obc के संयुक्त संयोजन के माध्यम से आगामी 13 अप्रेल को सर्व समाज के
जोड़ो का निःशुल्क विवाह सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें अभी तक 101 जोड़े अपना पंजीयन करा चुके है, जिसमें सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक के एस सी एस टी भी शामिल है l
यह एक अनूठा प्रथम प्रयास है जिसकी सफलता हम सभी कि एकता पर निर्भर है l कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों में – धर्मराज चौहान अध्यक्ष जिला युवा मोर्चा, पप्पू तंवर जिला अध्यक्ष, प्रकाश तंवर सचिव, भगवानसिंह तंवर जिला मिडिया प्रभारी, कमलसिंह तहसील अध्यक्ष सुठालिया, पटेल इमरत बंशकार ब्लॉक
अध्यक्ष व्यावरा, गजराज सिंह मीणा ब्यूरो चीफ,, बापूलाल जी सिंगापूरा, किशनलाल वर्मा सेमलापार, जगन्नाथ अहिरवार गिंदोरहाट, कमलसिंह कुण्डीवे सहित स्थानीय ग्राम कालिपीठ के सामाजिक साथी विशेष रूप से उपस्थित रहे l बैठक का सफल संचालन वरिष्ठ समाज सेवी रमेश मालवीय करेड़ी द्वारा किया गया
, एवं आभार प्रदर्शन पटेल मोतीलाल जी ने किया, इसी के साथ आगामी 13 अप्रेल 2025 को व्यावरा में होने जा रहे निःशुल्क सर्व समाज विवाह सम्मेलन की सफलता हेतु व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा विमर्श के पश्चात, सामूहिक स्वरूचि शहभोज के साथ बैठक का सफल समापन हुआ l