सीहोर

मुस्करा में अम्बेडकर पार्क की भूमि को लेकर प्रशासन की लीपा – पोती कलेक्टर के आदेश पर भी एसडीएम पटवारी ने साधी चुप्पी

मुस्करा में अम्बेडकर पार्क की भूमि को लेकर प्रशासन की लीपा – पोती कलेक्टर के आदेश पर भी एसडीएम पटवारी ने साधी चुप्पी

सीहोर। भीम युवा कल्याण समिति मुस्करा ने दिनांक 23 जुलाई को माननीय कलेक्टर को अवगत कराया गया की ग्राम मुस्करा में लगभग 40 से 50 वर्ष पूर्व का कब्जा भीम युवा समाज कल्याण समिति का है एवं उस भूमि का खसरा नंबर 358 /2 एवं 358/6 जो की पूर्ण भूमि 1.25 एकड़ है कलेक्टर के आदेश पर हमें एसडीएम साहब द्वारा सूचित किया गया की आपकी भूमि का सीमांकन कल दिनांक 24 जुलाई को किया जाएगा फिर तहसीलदार साहब द्वारा दूसरे दिन सूचित किया गया कि आपका भूमि का सीमांकन 25 जुलाई को किया जाएगा एवं 25 जुलाई को भूमि का सीमांकन किया गया जिसमें तहसीलदार साहब एवं पटवारी साहब और गांव के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे हमें बताया गया की 62 डेसिमल जमीन आपको माफ कर दे दी गई है इस भूमि को नापा गया तो भूमि कम पाई गई उसके बाद वाद विवाद हुआ तब तहसीलदार साहब द्वारा बताया गया की आपको 62 ढिसमिल ही नाप कर दी जाएगी एवं उसका सीमांकन का आदेश है तहसीलदार साहब द्वारा कहा गया की दो दिन के अंदर आपकी भूमि समिति समिति के नाम से पूरे कागज बना दिए जाएंगे हमें आश्वासन दिया गया कि सीमांकन का नक्शा कंप्यूटर पर चढ़ा दिया जाएगा या रजिस्ट्री पट्टा तुम्हें दे दिया जाएगा किंतु दो दिन के बाद कहा गया कि कलेक्टर साहब ही आवंटन करेंगे अब हम समिति के लोगों एसडीएम साहब के पास जाते हैं तो वह कलेक्टर के पास जाने को कहते हैं एवं कलेक्टर साहब के यहां पर जाते हैं तो वह एसडीएम साहब के यहां जाने को कहते हैं शासन से से हमारी विनती है कि डॉ अंबेडकर पार्क की जमीन को जल्द से जल्द कागजों में उपलब्ध कराई जाए

About The Author

Related posts