राजगढ़ शिक्षा

जीरापुर शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के 54 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई

कबीर मिशन समाचार पत्र जिलाब्यूरो चीफ राजगढ़/पवन कुमार जाटव

सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं हमारे प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना से की गई। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी वी खरे ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना का जो प्रतीक चिन्ह उड़ीसा के पूर्णांक स्थित सूर्य मंदिर के रथ के चक्र पर आधारित है। उसके महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उसके बाद कनिष्ठ कीड़ा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने अपने अनुभव को साझा करते राष्ट्रीय योजना से किस प्रकार जुड़कर सेवा कार्य करे के बारे में बताया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो गलसिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के आरंभ से लेकर उनके उद्देश्य और उसके अंतर्गत संचालित होने वाले अनिवार्य एवं चयनात्मक गतिविधियों से लेकर किस प्रकार से ,ए, लेवल ,बी, लेवल और ,सी, लेवल प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए इसकी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। कार्यक्रम का संचालन दिनेश दांगी वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक , कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts