कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा।
जिला भारतीय जनता पार्टी में निर्धारित मापदंडों के आधार पर मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेकनारायण शेजवलकर के अनुमोदन एवं पर्यवेक्षक श्रीमती लता वानखेड़े की सहमति से आष्टा नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर पार्षद अंजनी विशाल चैरसिया को निर्वाचित किया गया।
श्रीमती चैरसिया के मंडल अध्यक्ष निर्वाचित होने पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के निज कार्यालय पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर पुष्प गुच्छ भेंटकर व साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष
प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष श्रीमती चैरसिया एवं विशाल चैरसिया को संपूर्ण नगर की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वागत करने वालों में नपाउपाध्यक्ष
प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन, अरशद अली, कालू भट्ट, तारा कटारिया, रवि शर्मा, तेजपाल मुकाती, सुभाष नामदेव, बाबूलाल मालवीय आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें – SBI JA Clerk Notification Out 2024: Best Job New Recruitment एसबीआई क्लर्क Exam Date (Phase I, Phase II Mains) Full Details
इन्हें भी जाने -– MPPKVVCL: एमपी बिजली विभाग 2573 पदों पर बंपर भर्ती Apply Soon Understand Application Process In Easy Words