आयोजन गुरु ही छात्र को जीवन में संघर्ष के प्रति परिपक्व बनाता है – तेम्रवाल जी। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय भरतगढ़ के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर मेधावियों को रिपोर्ट कार्ड, प्रमाण पत्र व शील्ड के साथ सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अक्षय जी तेम्रवाल (जिला पंचायत सी.ई.ओ दतिया), विशिष्ट अतिथि श्री यू.एन मिश्रा (जिला शिक्षा अधिकारी दतिया), प्रबंधक/प्राचार्य श्री मनोज जी गुप्ता(केशव बाल विकास
समिति भरतगढ़ दतिया), अध्यक्ष श्री पंचम सिंह जी कौरव (केशव बाल विकास समिति भरतगढ़ दतिया व प्रधानाचार्य डॉ ब्रह्मदत्त श्रीवास्तव जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । उपस्थित अतिथियों का अतिथि परिचय कराते हुए एवं अभिभावकों व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक/प्राचार्य श्री मनोज जी गुप्ता ने कहा कि बच्चों व विद्यालय परिवार
की अथक मेहनत का ही परिणाम है कि मेधावियों ने शत प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए सरस्वती विद्या मंदिर भरतगढ़ स्कूल की स्थापना जिस उद्देश्य के साथ हुई थी दशकों से वह आकार ले रहा है, हिंदुस्तान ही नहीं वरन् संपूर्ण विश्व में विभिन्न क्षेत्रों में हमारे विद्यालय के मेधावी अपनी क्षमता का लोहा मनवा रहे है जिसमें हमें उम्मीद से बेहतर सफलता मिली है । तथा हम शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने को प्रतिबद्ध है,
हमारे यहां के बच्चे विश्व पटल पर विभिन्न क्षेत्रों में नित नूतन कीर्तिमान स्थापित कर रहें है, जो वर्तमान समय में शिक्षा व गुणवत्ता की कसौटी है इसके साथ-साथ हमारे विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भी विशेष स्थान प्राप्त किया है विज्ञान में संभाग स्तर पर 10 भैया बहन एवं प्रांत स्तर में तीन भैया बहनों ने सहभागिता की वही गणित में प्रांत स्तर पर 18 भैया बहनों का चयन हुआ एवं भैया तन्मय तिवारी ने अखिल भारतीय
स्तर पर सहभागिता की । खेलकूद प्रतियोगिताओं में 222 भैया बहनों ने सहभागिता की जिनमें से क्षेत्र स्तर पर 144 भैया बहन शामिल हुए तथा अखिल भारतीय स्तर पर 84 भैया बहन सम्मिलित हुए एवं एसजीएफआई में 30 भैया बहन शामिल हुए एवं भैया अभिषेक कुशवाहा,सत्यम दांगी, बहन अंजलि रावत,बहन वैष्णवी साहू ने खेलो इंडिया में सहभागिता की । वही विभिन्न विषयों में हिंदी, इंग्लिश, मैथ, साइंस की
ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में 56 भैया बहनों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विज्ञान मंथन में 12 भैया बहनों किचन के साथ-साथ केमिस्ट्री के व्याख्याता डॉ प्रदीप गुप्ता का भी चयन हुआ। गत वर्ष के परीक्षा परिणाम में 12 वीं के 55 भैया बहनों को मध्य प्रदेश बोर्ड ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 25-25 हजार रुपए की राशि लैपटॉप के लिए प्रदान की जिससे यह
दतिया जिले में सबसे अधिक राशि प्राप्त करने वाला विद्यालय बन गया विद्यालय की बहन सृष्टि गुप्ता द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ ही जी.ई.मैंस एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईटी के लिए चयन हुआ तथा कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं के शत प्रतिशत भैया बहन प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसके पश्चात बहन कर्णिका गुप्ता एवं भैया सुमित कुशवाहा द्वारा
अतिथि स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री अक्षय जी तेम्रवाल ने अपने उद्बोधन में गुरु की महिमा को एक दोहे के साथ समझाया गुरु कुम्हार शिष्य कुंभ है गढि गढ़ि काढै खोट अंतर हाथ सहार दे बाहर बाहै चोट इस दोहे का मतलब समझते हुए उन्होंने कहा कि जो आपके गुरु है आपको जीवन में संघर्ष के प्रति परिपक्व बनाते है
शिक्षा का एक बहुत बड़ा महत्व है भीमराव अंबेडकर जी ने कहा है की शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा एवं उन्होंने यह भी कहा कि जिन बच्चों का द्वितीय स्थान आया है वह निराश ना हो क्योंकि विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में जो परीक्षार्थी बैठते है उनको प्रथम बार में सफलता नहीं मिलती फिर भी हमको कभी
भी जीवन में हार नहीं माननी चाहिए अगर हमें जीवन में मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिल रहा है तो जीवन में हताश नहीं होना चाहिए एक जड़ बुद्धि वाला भी एक महान व्यक्तित्व जीवन में हासिल कर सकता है। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य/प्रबंधक श्री मनोज जी गुप्ता द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई ।
जिसमें कक्षा तीसरी से भैया राम शर्मा ने 94%, कक्षा चौथी से शिवांशु साहू ने 96% कक्षा पांचवी से सृष्टि दुबे 89% कक्षा छठवीं से शरद मांझी 94% कक्षा सप्तम से दिशा उपाध्याय 96% कक्षा अष्टम से रवि कुशवाहा 92% कक्षा नवम से शिवांजल ताम्रकार 96% कक्षा ग्यारहवीं से बहन कर्णिका गुप्ता 96%
सर्वाधिक अंक प्राप्त किए तथा विद्यालय रत्न विभागश: प्रदान किए गए जिसमें माध्यमिक विभाग से शिवोहम शर्मा तथा उच्चतर विभाग से कृष्णा शर्मा को विद्यालय रत्न प्राप्त हुआ । इसके पश्चात सर्वाधिक अंक, सर्वाधिक उपस्थिति एवं अन्य प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने वाले भैया बहनों को मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री
अक्षय जी तेम्रवाल (जिला पंचायत सीईओ दतिया) श्री यू.एन मिश्रा (जिला शिक्षा अधिकारी दतिया) प्राचार्य/प्रबंधक श्री मनोज जी गुप्ता, अध्यक्ष श्री पंचम सिंह जी कौरव द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केशव बाल विकास समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह जी कौरव द्वारा की गई,
कार्यक्रम का संचालन परीक्षा प्रमुख श्री जगदीश जी कुशवाहा द्वारा किया गया एवं अंत में माध्यमिक विभाग के इकाई प्रमुख श्री मनोज जी भटनागर द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।