भोपाल मध्यप्रदेश रोजगार

भोपाल। विपणन संघ कर्मचारी सहकारी साख समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न

दिनांक 26 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ कर्मचारी सहकारी साख समिति की 27 वीं वार्षिक आमसभा होटल सिल्वर इन रायसेन रोड भोपाल में सम्पन्न हुई। जिसमें निर्वाचन के माध्यम से चुने गए संचालक मण्डल के समस्त सदस्य सर्व श्री राजेश बाथम, श्री नितिन मिश्रा, श्री सत्य विजय चन्दन, श्री अशोक कैलासिया, श्री मनोज अग्निहोत्री, श्री ऋषि राठौर,श्रीमती संगीता जैन, श्री सिमरनजीत सिंह, कुमारी प्रतिभा यादव, श्री सतीश नगर,एवं श्री तीरथ सिंह रावत एवं उपस्थित हुये।

कार्यक्रम का शुभारंभ संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश बाथम के नेतृत्व में श्री नितिन मिश्रा, श्री सत्य विजय चन्दन सहित समस्त संचालकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व संचालक मंडल के सदस्यों सर्वश्री गोपाल शर्मा, श्री संजय गीते, श्री कमलेश चौधरी, श्री कमलेश घोटे, श्री हरिप्रसाद बाथरी, श्री अर्जुन सिंह ठाकुर, श्री नितेंद्र सिंह का साल श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नर्मदा पुरम संभाग एवं अन्य जिलों से पधारे कर्मचारी साथियों द्वारा नवनियुक्त संचालक मंडल के सदस्यों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विपणन संघ के महाप्रबंधक (खाद) श्री बीएस खेडेकर, प्रबंधक डॉ शकील अहमद सिद्दीकी,श्री सत्येंद्र कुमार सिंह अपने साथियों सहित विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण के उपरांत साख समिति के गत वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा उपाध्यक्ष श्री नितिन मिश्रा एवं ऋषि राठौर द्वारा प्रस्तुत किया गया। आमसभा में आगामी भविष्य में कर्मचारी साख समिति को निरंतर लाभ में संचालित किये जाने एवं कर्मचारी उद्देश्यों तथा उनकी माँगों के अनुरूप यथासंभव निर्णय लिये जाने की सहमति प्रदान की गई। जिसमें साख समिति का कार्य क्षेत्र भोपाल नगर निगम की सीमाओं से बढाकर संपूर्ण मध्य प्रदेश किए जाने के प्रस्ताव एवं अन्य विषयों पर सहमति प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अंत में साख समिति के संचालक श्री सत्य विजय चन्दन द्वारा अपने उद्बोधन में समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर संचालक मंडल द्वारा निकट भविष्य में यथा सम्भव सकारात्मक कार्यवाही किये जाने की वचनबद्धता जाहिर करते हुए स्वयं द्वारा कार्यक्रम का संचालन कर उपस्थित समस्त अधिकारीगण एवं समिति के समस्त सदस्यों तथा पूर्व संचालक मंडल के समस्त सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद वयक्त किया।

About The Author

Related posts