देवास

संत एंथोनी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सोनकच्छ की अंशिका गुप्ता जिले की मेरिट सूची में प्रथम

कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़
पवन परमार
जिला देवास

सोनकच्छ। एमपी बोर्ड शिक्षा मंडल द्वारा 10वी, 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। संत एंथोनी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सोनकच्छ की छात्रा कुमारी अंशिका गुप्ता, पिता श्री नवनीत गुप्ता ने 12वीं बोर्ड परीक्षा विषय कला संकाय में 500 में से 463 अंक प्राप्त कर 92.6% बना कर जिले में टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार तथा नगर का नाम रोशन किया है। अंशिका को सभी विषयों में विशेष योग्यता मिली है। वहीं मैथ्स ग्रुप में करिश्मा नागर 85%, बायो ग्रुप में हरीश मोरे 86% तथा कॉमर्स ग्रुप में मेहजबी खान ने 82.2% अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 वी में हरिओम गिरी गोस्वामी 90.02% गौरव राजपूत 79.8 प्रतिशत तथा नेहा कुशवाह ने 77% अंक प्राप्त किए। अंशिका विद्यालय की एक मात्र छात्रा है जिन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़ाव होने के कारण संस्कृत विषय चुना था। छात्रा के जीवन का लक्ष्य संस्कृत विषय में प्रोफेसर बनना तथा उसी के साथ सिविल सर्विसेस की तैयारी करना है। अंशिका का कहना है कि मार्गदर्शन के अलावा सेल्फ स्टडी और अलग-अलग विषयों के लिए शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करने का यह परिणाम है।
“आसान नहीं होता समुद्र से मोती चुन कर लाना उसके लिए गहरे समुद्र में डुबकियां लगाना पड़ती है”
अंशिका की उपलब्धि पर संस्था प्रबंधक सिस्टर टेसी, स्कूल प्राचार्य सिस्टर अर्पिता सहित समस्त स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About The Author

Related posts