उज्जैन मध्यप्रदेश

जनसमस्याओं की मांग को लेकर तराना एसडीएम के नाम दिया आवेदन

कबीर मिशन समाचार
तराना / उज्जैन

वार्ड क्र.3 लालबाई मंदिर के पीछे तालाब की पाल न्यू अम्बेडकर कालोनी तराना मे जब से यह से यह कालोनी बनी है तब से ही यहां पर रोड निर्माण नाली निर्माण नहीं हुआ है तथा साथ ही इस कालोनी मे लाईट के पोल भी नहीं लगे है पूरी कालोनी मे अधेरा रहता जिसमे अधरे के कारण रात्रि मे चोरो को भी आने मे सुविधा रहती है आसानी से आकर चोरी कर जाते है।

यह की इस कालोनी मे रोड निर्माण नहीं होने के कारण कालोनीवाशियो को बारिश मे निकलने मे व अपने वाहन निकलने मे काफ़ी परेशानी आती है रोड का कीचड़ घरों मे जाता है जिससे की बीमारी भी फैलती हैl तथा नाली निर्माण भी नहीं होने से एक दूसरे के घरों का गंदा पानी एक दूसरे के घर के सामने जाता है जिससे की गदगी फैलती है मछर पंनपते है तथा बीमारी फैलती है। इस कालोनी मे नल की पाइप लाईन तो डली हुई है मगर पानी किसी के नल मे आता है किसी के नल मे पानी नहीं आया वो नाखुश होता है और परेशान हो जाता है

पानी के लिये
यह की सभी निवासियों के लाईट के तार 100फिट से 300 फिट तक एक ही पोल से होने के कारण बिच मे काफ़ी झूल रहे है जिसके कारण वाहनों के आते जाते है तार टकराते रहते है किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसके जिम्मेदार शाशन प्रशाशन रहेगी यदि बिच मे 3पोल और लग जाये को लाईट की समस्या हल हो सकती है

About The Author

Related posts