आगर-मालवा मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि

 आगर-मालवा, 17 अक्टूबर/मत्स्य पालन विभाग ने मत्स्य पालन कार्य में संलग्न मछुआरों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना संचालित की जा रही हैं। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं वर्ग के हितग्राहियों को 60 प्रतिशत एवं सामान्य को 40 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान हैं। 

आगर-मालवा, 17 अक्टूबर/मत्स्य पालन विभाग ने मत्स्य पालन कार्य में संलग्न मछुआरों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना संचालित की जा रही हैं। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं वर्ग के हितग्राहियों को 60 प्रतिशत एवं सामान्य को 40 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान हैं। सहायक संचालक मत्स्योद्योग रामसिंह रजक ने बताया कि योजनान्तर्गत पुनः परिसंचरणीय जलकृषि प्रणाली (आरएएस) 50.00 लाख सरकुलर हैचरी निर्माण 25.00 लाख, मत्स्य बीज संवर्धन क्षेत्र विकास 6.00 लाख, बायोफ्लाक 6.00 लाख, केज एवं पेन कल्चर 3.00 लाख, स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण 7.00 लाख, स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण इनपुट्स 4.00 लाख,

फिश फीड मिल की स्थापना 30.00 लाख, बर्फ सयंत्र आईस प्लांट की स्थापना 50.00 लाख, मछली की फुटकर दुकान 10.00 लाख, मत्स्य परिवहन हेतु सहायता रेफ्रीजरेटेड वाहन 50.00 लाख, इनसुलेटेड वाहन 20.00 लाख, ऑटो रिक्सा विथ आईस बाक्स 1.20 लाख, मोटर साइकिल विथ आईस बाक्स 0.75 लाख, साइकिल विथ आईस बाक्स 0.10 लाख की योजना का लाभ लिया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सहायक संचालक मत्स्योद्योग के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

About The Author

Related posts