दतिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद दतिया नागेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आपात की स्थिति को देखते हुए नगर पालिका परिषद दतिया में फायर नोडल अधिकारी के रूप में राहीस कुरैशी मो. 9340747738 एवं पानी
टेंकर नोडल अधिकारी के रूप में मनीष तिवारी मो. 7566711668 को नियुक्त किया गया है। फायर वाहन एवं ड्राईवर नियुक्त सीएमओ नगरपालिका ने बताया कि दतिया नगर परिषद में दो फायर बिग्रेड है जिनके लिए ड्राइवर नियुक्त किए है उनमें वाहन क्रमांक एमपी 32 जी 0788 वाहन में दिलीप कुशवाह मो
. 8839762448 प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, श्याम बाल्मीक मो. 9926775494 दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं श्री गोपाल बाल्मीक मो. 7067968682 रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तथा वाहन क्रमांक एमपी
32 डीए 0107 में बिलाल खान मो. 9752368638 प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, अमित पूरोहित मो. 8959436060 दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं रिजवान खान मो. 8982274572 रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक डयूटी रहेगा।