… अपने लिए ”भस्म का प्रसाद” बुलाया*महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री तय होने में भी ”बाबा महाकाल का कृपा कनेक्शन” सामने आया है
… खबरों की मानें तो तमाम अटकलों के बीच आखिर देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर मोहर लगते ही फडणवीस ने जहां ”भोले बाबा” का आभार माना, वहीं पहली फुर्सत में उज्जैन में बाबा महाकाल के पुजारी पं. आशीष पुजारी को फोन घुमाया और कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसम्बर को होना है।
तथा आप समारोह में सादर आमंत्रित हैं… फडणवीस ने पुजारी को साथ में बाबा महाकाल की भस्म का प्रसाद भी लाने को कहा है… पं. पुजारी एक जानकारी में बताते हैं कि देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई आने-जाने के लिए।
फ्लाइट का टिकट, रूकने और गाड़ी आदि की व्यवस्था भी करवा दी है… पं. पुजारी आज शाम ही मुंबई के लिए उड़ भी जाएंगे… वे अपने साथ प्रसाद, दुपट्टे के साथ रुद्राक्ष की माला भी लेकर जाएंगे..!
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website