नीमच मध्यप्रदेश

चुनाव के करीब आने से जगह जगह लग रहे लंगर, चौथी बार फिर सत्ता में आने के बाद पिछली बार की तरह फिर गायब हो जाएंगे दिलीप अंकल

कबीर मिशन समाचार।

नीमच:- खबर नीमच जिले की नीमच विधानसभा की है जहाँ 3 बार विधायक रह चुके दिलीप अंकल का क्या कहना जो चुनाव में जितने के बाद ये जनता को ढूंढने पर भी दिखाई नही पड़ते बड़ी बड़ी लक्ज़री गाड़ियों में घूमना ओर जीवन का आनंद लेना ऐसे में कोई आम व्यक्ति इनसे मिले तो भी इनके पास नमस्कार करने का भी समय नही मिलता ओर चुनाव में निकल जाते है उन्ही आम नागरिकों को नमस्कार करके वोट मांगने अभी वोट के लालच में जगह जगह लंगर लगाए जा रहे है ये इनके 15 वर्ष के कार्यकाल में तो कही देखने को नही मिला कि इन्होंने किसी गरीब की 10 रुपये से भी मदद की हो या भूखे को भोजन खिलाया हो और तो ओर प्रधान मंत्री के द्वारा वितरण किया जा रहा फ्री का राशन भी गरीबो तक नही पहुंचा तब तो इन्होंने सुध नही ली कितनी ही शिकायते की गई, खबरे चली गरीबो तक राशन नही पहुंचने की तब तो इन्हें इनकी बंदी से मतलब था। कितनी ही खबरे चली तब इनकी नींद नही खुली ओर अब चले लंगर लगाकर वोटों की राजनीति करने लेकिन अब पहले वाला समय नही रहा अंकल जनता है ये सब जानती है कही जगह तो जन संपर्क के दौरान आपको ग्रामीणों ने गांव में घुसने ही नही दिया। विकास यात्रा के दौरान भी दिलीप अंकल को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। खुद की पार्टी के लोगो के वीडियो भी वायरल हुए थे। विकास के नाम पर भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाया गया। वही बात करें जीरन के ग्राम उगरान की तो ग्रामीणों ने कई बार महोदय को अवगत करवा दिया कि दो गांव को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण करवाया जाए। क्षतिग्रस्त पुलिया बनाई जाए। फिर भी बापू ने कोई सुध नही ली। और अब चले जनता से वोट की गुहार लगाने। घर घर जाकर वोट मांगने पर तो भारतीय नागरिक ये ही कहता है कि हाँ आपको ही वोट देंगे। मगर जनता के मन मे क्या है वो ही जानती हैं। शायद अंकल भूल गए इसलिए हम याद दिला रहे है। आगे कि खबर के लिए बने रहे हमारे साथ।

About The Author

Related posts