देवास मध्यप्रदेश

आशा, उषा एवं आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा मप्र. द्वारा सभी ब्लॉक के जिला अस्पताल में 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़
पवन परमार
जिला देवास

देवास। मंगलवार को हड़ताल की जानकारी देते हुए सोनकच्छ ब्लाॅक सीबीएमओ शेलेन्द्र ओरिया को आशा एवं आशा सहयोगिनियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का सुचना ज्ञापन दिया गया।
वही प्रदेश की आशा उषा पर्यवेक्षकों के निश्चित वेतन में वृद्धि कर न्यायपूर्ण वेतन दिए जाने की मांग को लेकर आशा उषा आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के द्वारा 15 मार्च 2023 से प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ किए जाने की सूचना मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश को 27 फरवरी 2023 को प्रेषित किया गया है। निचले स्तर पर विभागीय अधिकारियों को भी हड़ताल की सूचना दिए गए हैं इस बीच निचले स्तर पर कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा जानबूझकर 13 मार्च 2023 आशा एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किए जाने की सूचना जारी किए गए हैं विभाग के अभियानों को जमीनी स्तर पर लागू करने वाली आशा उषा पर्यवेक्षक न्यायपूर्ण वेतन पाने के लिए आंदोलन पर हो तब निचले स्तर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना अनुचित है।

हड़ताल के चलते प्रशिक्षण शिविर में आशाओं की भागीदारी ना होने या आंशिक रूप से भागीदारी की स्थिति में विभाग को यह प्रशिक्षण शिविर को पुनः आयोजित करना पड़ेगा, जिससे विभाग को आर्थिक हानि भी उठाना पड़ सकती है जिसकी जिम्मेदारी मिशन संचालक की होगी कुछ एक ब्लॉक में भी बीसीएम ने ब्लॉक के सभी आशा एवं सहयोगियों की प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने की सूचना है इस तरह कभी नहीं हुआ था कुल मिलाकर इस तरह का कदम का मनसा को नेक नहीं माना जा सकता है। उल्लेखनीय है कि नियोक्ता के रूप में न्यायपूर्ण वेतन सुनिश्चित किए जाने की वैधानिक एवं नैतिक जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवं मिशन संचालक की है अन्य राज्य सरकारें निश्चित वेतन देकर आशा उषा पर्यवेक्षकों को राहत दे रही है तब मध्य प्रदेश सरकार इस दायित्व को निभाने से इंकार कर रही है इस परिस्थिति में प्रदेश की आशा उषा पर्यवेक्षक न्याय पाने के लिए संघर्ष कर रही है इस बीच अपने ही विभाग के अधिकारियों द्वारा इस तरह का कदम उचित नहीं है।
अतः महोदय से अनुरोध है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित न किया जावे।

About The Author

Related posts