मध्यप्रदेश राजनीति सीहोर

कांग्रेस की सरकार आने बाद होगा आष्टा विधानसभा का विकास : कमल सिंह चौहान

भाजपा सरकार ही भ्रष्ट सरकार सारे भ्रष्ट नेता ही बीजेपी के

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।

आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

आष्टा: जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी पार्टी अपने अपने वोट साधने में लगी हुई है आष्टा विधानसभा सीट 35 सालो से बीजेपी ही जीतती आई हे मगर इस बार आष्टा में बाजी पलट सकती हैं ऐसा जनता का कहना है वही कांग्रेस पार्टी के नेता और आष्टा विधानसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे कमल सिंह चौहान ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में विगत 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का शासन है इनकी भ्रष्ट नीतियों के कारण जनता बेहाल है बेरोजगारी चरम पर है छात्र और नौजवान परेशान हैं

किसान आत्म हत्या करने को मजबूर है कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है दलितों आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं इन सारी समस्याओं से निजात पाने के लिए मध्यप्रदेश और आष्टा विधानसभा में बदलाव बेहद जरूरी है हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का हाथ मजबूत करने का काम करें साथ ही आष्टा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का परचम लहराने का काम करें जिससे क्षेत्र के नौजवानों किसानों और आमजन की खुशहाली

और विकास के लिए हम मिलकर कार्य कर सकें उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता जिला पंचायत सदस्य श्री कमल सिंह चौहान ने आज अपने जनसंपर्क के दौरान कही आज उनका दौरा ग्राम गुराडिया (सिराजुद्दीन), लसुडलिया (विजयसिंह), खामखेड़ा जत्रा, झिकड़ी मेवाती, मनिरामपुरा, आमखेड़ी, बरखेड़ी, इस्लामपुरा, सिंगारचौर तक रहा।

About The Author

Related posts