इंदौर स्थित आश्रम में आसाराम का प्रवचन देते हुए वीडियो वायरल होने के बाद वह यहां से गायब हो गया… दो दिन तक उसकी कोई खबर नहीं थी, लेकिन अब पता चला है
कि वह उज्जैन के सांदिपनी आश्रम के पास स्थित अपने आश्रम में डेरा डाले हुए है… अनुयायियों का कहना है कि आसाराम यहां केवल मेडिकल ट्रीटमेंट करा रहा है…
लेकिन सालों से वीरान पड़े इस आश्रम में अनुयायियों की चहल-पहल शुरू हो गई है… इस आश्रम को भी फूलों और रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है… इतना ही नहीं, आने वाले अनुयायियों को मोबाइल कैमरा या अन्य कोई गैजेट्स अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है…
इस विषय पर आसाराम के अनुयायियों/सहयोगियों का खासा फोकस है कि यहां से आसाराम की एक भी फोटो वायरल न हो…
वह यहां कब और कैसे पहुंचा इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं मिली, लेकिन मीडियाई सूत्रों का कहना है कि वह इंदौर से सीधे यहीं पहुंचा था…
मालूम हो कि रेप केस में 12 साल तक जेल की हवा खाने वाले आसाराम को कोर्ट से इलाज के लिए सशर्त जमानत मिली है, बावजूद इसके गुजरात और इंदौर से उसके प्रवचन देते वीडियो वायरल हुए… शर्तें उल्लंघन की खबरें बाहर आने के बाद आसाराम को इन जगहों से गुपचुप रवानगी भी डालना पड़ी..!