दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट । दतिया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, दतिया में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के लिए चयनित शालाओं के संस्था प्रधानों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण डाइट दतिया के प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार दुबे के मार्गदर्शन में संस्थान के संजीव विश्वदेवा एवं आलोक गोस्वामी उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा प्रदान किया गया। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण कार्यक्रम एनसीईआरटी द्वारा प्रदत्त गाइडलाइन एवं राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार दतिया जिले की चयनित शालाओं की कक्षा 3,6 एवं 9 में किया जाना निर्धारित है। डॉ.दुबे द्वारा इस सर्वेक्षण के निष्कर्ष को राष्ट्रीय महत्व का बताते हुए सर्वेक्षण को पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण की पूर्ण विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए उन्हें पूरी लगन, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता से अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करना होगा।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, के प्रतिनिधि बलराम शर्मा डी.व्ही.सी, बीआरसी भांडेर पुरुषोत्तम पाठक डाइट फैकल्टी ओपी त्रिपाठी, राजेश पैंकरा, रितु उपाध्याय, रेखा शर्मा, सुनीता मिश्रा, उपेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !