राजगढ़

जीरापुर। संबल योजना अंतर्गत सहायता राशि प्रधान की गई

जीरापुर। संबल योजना अंतर्गत सहायता राशि प्रधान की गई

कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो राजगढ़/पवन कुमार जाटव

जीरापुर — मध्यप्रदेश शासन द्वारा गरीब व मजदूरों के हित में चलाई गई महत्वपूर्ण योजना, मुख्यमंत्री संबल योजना अंतर्गत नगर जीरापुर में पंजीकृत हितग्राही मदनलाल कुशवाह की मृत्यु उपरांत उनके पुत्र राकेश कुशवाह को अंत्येष्टि सहायता राशि 5,000 नगद एवं मृत्यु अनुग्रह सहायता राशि 200000 का स्वीकृति पत्र

एवं हितग्राही पवन पुष्पद की मृत्यु उपरांत उनके भाई संदीप को अंत्येष्टि सहायता राशि 5000 एवम मृत्यु अनुग्रह सहायता राशि 200000 का स्वीकृति पत्र नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह ,पार्षद शंभूलाल वर्मा ,पार्षद प्रतिनिधि सुनील हिंडोनीया, मुकेश पुष्पद, कुशाल कुशवाह, कमल झावा मनोहर बरेठा द्वारा नगर परिषद कार्यालय में प्रदान किया गया।

उक्त योजना अंतर्गत योजना प्रारंभ से अभी तक निकाय क्षेत्र जीरापुर में संबल योजना अंतर्गत पंजीकृत हितग्राही एवं परिवार के सदस्यों की मृत्यु उपरांत 111 परिवारों में ₹5000 के मान से कुल 555000 रुपए अंत्येष्टि सहायता राशि एवं 35 परिवारों में 200000 के मान से कुल 70 लाख, सामान्य मृत्यु अनुग्रह सहायता राशि ,एवं 9 परिवारों में 400000 के मान से कुल 36 लाख, दुर्घटना मृत्यु सहायता राशि इस प्रकार कुल राशि एक करोड़ 11 लाख 55000 रुपए की सहायता राशि मृतकों के वारिसों को प्रदान की गई।

About The Author

Related posts