दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के कुशल मार्गदर्शन में व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के निर्देशन में थाना धीरपुरा पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.10.24 को न्यायालय सेवड़ा के प्रकरण क्रं. 69/2004 के आरोपी गिरफ़्तारी वारंटी जगदीश पुत्र हुकुम सिंह खंगार उम्र 60 साल नि. ग्राम जैतपुरा थाना धीरपुरा जिला दतिया को गिरफ्तार कर न्यायाल य सेवड़ा के समक्ष पेश कर जेल सेवड़ा भेजा गया। उक्त कार्यवाही में -थाना प्रभारी धीरपुरा उनि भूपेन्द्र सिंह जाट, सउनि. कमल प्रजापति, आर 816 राकेश माहौर, आर 389 भूपेश पाल, आर. 414 दशरथ बघेल की सराहनीय भूमिका रही।