अटेर भिंड मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
अटेर। नवांकुर संस्था द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय chomho जिला भिंड, में ‘नशा मुक्ति जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत स्कूल के बच्चों को नशामुक्ति पर जागरूक करते हुए मुख्यातिथि प्राचार्य विष्णु प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि नशा शरीर के साथ समाज को भी बीमार बनाता एवं अपराधों को जन्म देता है। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने शपथ ली ‘न कभी नशा करेंगे न ही करने देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विष्णु प्रताप सिंह चौहान मोहित शर्मा सौरव शर्मा सिद्धार्थ चौहान मुकेश बघेल भुवनेश्वर एवं समस्त स्टाफ और समस्त छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल काकर काकर शिक्षा प्रसार समिति भिंड प्रभारी सुरेश शर्मा और सह प्रभारी मेंटर्स मुदिता भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
More Stories
बरखेड़ा कला में बूथ शक्ति केंद्र की हुई बैठक
कबीर मिशन सामाचार
अनिल मादलिया
रतलाम आलोट
जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कियाf
अनुष्का के जन्मदिन पर बसपा द्वारा ‘गांव चलो अभियान’ की हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया।