मध्यप्रदेश राजनीति शाजापुर

अविनाश सिंह हो सकते है आज़ाद समाज पार्टी कांसीराम के शुजालपुर विधानसभा प्रत्यासी

70 हजार वोटों पर अविनाश सिंह की मजबूत पकड़ ।

इस साल विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही हर विधानसभा से नए चेहरे दावेदारी करने सामने आ रहे है  कही भाजपा में सीट नही मिलने से प्रत्यासी कांग्रेस में जा रहे है हर बार कांग्रेस और भाजपा की टक्कर होती है लेकिन इस साल कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टीयो को टक्कर एक तीसरी पार्टी दे रही है वो है आजाद समाज पार्टी ,भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद के फरवरी में हुए आरक्षण बचाव आंदोलन के बाद भाजपा और कांग्रेस फीकी नजर आ रही है।

इन दोनो पार्टियों की नींद उड़ चुकी है अब अनुसूचित जाति और अनु सूचित जन जाति के वोटो की आस लगाना बे मतलब सा है क्योंकि आजाद समाज पार्टी के हर विधानसभा में ऐसे प्रत्याशी है जो एससी एसटी एवं मुस्लिम समाज के 70 से 80 हज़ार वोटो के दावेदार है ऐसे ही एक शक्स है जो शुजालपुर विधानसभा के एससी एसटी एवं मुस्लिम समाज के 70 से 80  हजार वोटो पर अपनी मजबूत पकड़ रखते है सर्व समाज के लिए एक फोन पर हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने वाले और समाज के साफ एवं स्वच्छ छवि वाले नौजवान को जिसे क्षेत्र की जनता चाहती है।

विधायक बनाना आजाद समाज पार्टी जल्दी ही अपने प्रत्याशियों को सूची जारी करने वाली है जिसमे शुजालपुर विधानसभा से अविनाश सिंह चोरड़िया की संभावना बहुत ज्यादा बताई जा रही है क्योंकि अविनाश सिंह आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्र शेखर आज़ाद एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्तेय के बहुत ही करीबी माने जाते हैं

और विश्वास पात्र भी है ये करीबन 10 साल से समाज सेवा कर रहे हैं आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी एकता मिशन से जुड़कर समाज में अपनी समाज सेवा दे रहे है इनके दादा भी वरिष्ठ समाज सेवी रहे मोहनलाल चोरडिया ने भी जीवन भर समाज सेवा में व्यतीत किया और समाज कल्याण के लिए कई अहम योगदान दिया बताया जा रहा है अविनाश सिंह समाज के कार्य के लिए सबसे पहले आगे आते हैं।

हर गरीब के साथ हुए अन्याय के लिए उसे न्याय दिलाने के लिए आगे खड़े होते है सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ते हैं ये फिलहाल अभी आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश मिडिया प्रभारी पद रह कर अपनी सेवा दे रहे है आने वाले कुछ दिनों में आज़ाद समाज पार्टी की सूची में शुजालपुर विधानसभा से अविनाश सिंह नाम होने की बहुत ज्यादा संभावना बताई जा रही है। अगर आज़ाद समाज पार्टी के शुजालपुर विधानसभा से प्रत्याशी होते है तो इस बार इनका शुजालपुर विधानसभा से विधायक बनना लगभग तय है तीसरा मोर्चा शुजालपुर विधानसभा में मजबूत है

About The Author

Related posts