थाना जिगना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान 50 पेटी बियर सहित सफारी कार जप्त की आरोपी से लगभग 6,44,000/– रुपए कीमती मशरूका जप्त किया।दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार निर्देशन में एवं एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग के दौरान
एक सफारी कर क्रमांक UP 93BC 7617 को रोका तो कार चालक कार को तेजी से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोककर गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी के अंदर 50 पेटी किंगफिशर बियर कैन की मिली प्रत्येक पेटी में 24 बियर कैन थे जो लगभग कीमती शराब
1,44,000/– रुपए एवं सफारी गाड़ी की लगभग कीमती 5,00000/– रुपए की जप्त कर शराब को ले जाने के संबंध में वाहन चालक से बेध लाइसेंस मांगा गया तो नहीं होना बताया आरोपी का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेंद्र
पुत्र दयाराम दांगी निवासी उन्नाव रोड़ दतिया का होना बताया आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर ब गाड़ी जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 70/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को माननीय न्यायालय दतिया पेश किया जाएगा।सराहनीय
भूमिका उप निरीक्षक रचना माहौर थाना प्रभारी जिगना, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार नागार्ची, प्रधान आरक्षक 503 संजय सिंह, आरक्षक 95 दीपक गुप्ता, आरक्षक 522 गोविंद प्रताप सिंह, आरक्षक 321 गिर्राज प्रजापति, आरक्षक 82 दिलीप प्रधान की सराहनीय भूमिका रही है।