युवक के कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया।
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे तथा एसडीओपी भांडेर प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना उनाव पुलिस द्वारा
एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार के साथ वारदात की नियत से घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया, दिनांक 23/05/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक शिवम अहिरवार पुत्र ठाकुरदास अहिरवार, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम इकारा, ग्राम
खटोला-इकारा तिराहा, राजापुर के पास एक देशी कट्टा लेकर किसी गंभीर वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी उनाव भास्कर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना किया गया।
मौके पर पहुँचने पर युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पेंट की बायीं जेब में एक लोडेड देशी कट्टा (315 बोर) तथा दाहिनी जेब में एक जिंदा राउंड व दो खाली राउंड बरामद किए गए।
आरोपी शिवम अहिरवार को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार कर अवैध हथियार व कारतूस को जप्त किया गया। बाद में आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर, न्यायिक आदेशानुसार जिला जेल दतिया भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, प्र.आर. 464 मनोज अम्ब, आरक्षक 363 मुनेश बघेल, आर. 58 भूपेन्द्र सिंह, आर. 843 मोहित शर्मा एवं आरक्षक विवेक शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।