बालाघाट

कटंगी (पटेलटोला) बैहर में आदर्श दानपात्र सेवा समिति द्वारा लगाया गया जागरुकता अभियान

आशीष गणवीर ब्यूरो बालाघाट

आज दिनांक 29 सितंबर 2023 को कटंगी (पटेलटोला) तह. बैहर जिला बालाघाट में प्राथमिक शाला में जागरूकता अभियान के अंतर्गत 43 आदिवासी एवं जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी किट का वितरण किया गया

इस कार्यक्रम में ग्राम की किशोरिया एवं महिलाएं भी उपस्थित रही जिन्हें सेनेटरी पैड का वितरण किया गया एवं समिति के विशेषज्ञों द्वारा पीरियड के समय सावधानी एवं सेनेटरी पैड के उपयोग के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई, साथ ही साथ महिलाओं,किशोरियों एवं बच्चों को उनके अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, व्यक्तित्व विकास के बारे में भी जानकारी दी गई एवं अनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस कार्यक्रम में आयुष्मति अर्चना वासनिक जी (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर), सरोज रामटेकर जी (खंड विस्तार प्रबंधक प्रबंधक) शीला कुंभलवार, नेत्रकल कुंभलवार, प्रधान पाठक रुबीना सिद्दीकी, समीक्षा वाहने जी समस्त स्कूल स्टाफ, समिति के अध्यक्ष राहुल वैद्य जी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे, दानदाता वैशाली मेश्राम जी, आशालता वैद्य जी, डॉ.ज्योति रामटेके जी, डॉली साहू जी, श्रीमती राजमित्रा चोखान्द्रे जी ,अधिवक्ता श्री संतोष गोंडाम , श्री राजेंद्र सावलानी जी, श्री शैलेंद्र जी, एवं समिति के सभी सदस्यों, दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

About The Author

Related posts