मध्यप्रदेश राजगढ़ राजस्थान समाज

बाबा रामदेव की जयंती भादवा सुदी दुज को पूरे देश में आस्था श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई जाती है ।

बाबा रामदेव की जयंती भादवा सुदी दुज को पूरे देश में आस्था श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई जाती है ।

खेजड़िया गांव में भी बाबा रामदेव जी जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को मेघवाल समाज द्वारा डीजे के साथ चल समारोह निकाला गया। बाबा रामदेव मंदिर से चल समारोह की शुरुआत की जो गांव में निकाल कर पुनः बाबा रामदेव मंदिर पहुंचा। चल समारोह में ट्रेक्टर पर बाबा रामदेव महाराज की आकर्षक झांकी सजाई गई।

वहीं युवाओं सहित महिलाओं द्वारा भजनों की धुन पर जमकर नृत्य किया। चल समारोह में चल रहे श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए गए। चल समारोह में गोविन्द मेघवाल लक्ष्मीनारायण मेघवाल दुर्गेश मेघवाल संजय मेघवाल राजेश मेघवाल सुनील मेघवाल विनोद मेघवाल लखन मेघवाल सहित मेघवाल समाज के अनेक गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे। बाबा रामदेव मंदिर पर आरती उतार कर प्रसाद वितरण के साथ चल समारोह का समापन किया गया।

About The Author

Related posts