भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति

बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का एमपी में गठबंधन BSP 178 पर तो गोगपा 52 सीटो पर लड़ेगी चुनाव

कबीर मिशन समाचार राजधानी भोपाल
भोपाल से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

भोपाल:दिनांक 30 सितंबर 2023 का बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का मध्य प्रदेश में होने वाले आम चुनाव में मिलकर लड़ने को लेकर डी15 ,74बंगले बसपा कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें बसपा के राज्यसभा सांसद मा. इंजीनियर रामजी गौतम जी इंजी .रमाकांत पीपल प्रदेश अध्यक्ष बसपा बसपा मध्य प्रदेशसी एल वंशकार झोंन प्रभारी उपस्थित थे.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से बलवीर सिंह तोमर राष्ट्रीय महासचिव अमन सिंह पोर्ते प्रदेश अध्यक्ष इन्जी.कमलेश टेकाम, प्रदेश महासचिव गोंगपा उपस्थित थे गठबंधन के अनुसार बहुजन समाज पार्टी 178 सीटों पर और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 52 सीटो चुनाव लड़ेंगी दोनों पार्टीयों के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में उपस्थित थे ।गठबंधन को लेकर कार्यकर्ता में भरी उत्साह था.

दोनों पार्टी के नेताओं ने कहा कि आने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश में दलिततो आदिवासियों बहन बेटियों पर हो रहे अत्यधिक अत्याचारों का अंत करने बसपा के गठबंधन की सरकार बनेगी और बीजेपी कांग्रेस की तानाशाही पूंजीवादी सरकार का अंत होगा और गरीबों को न्याय मिलेगा।

इन्हें भी पढ़े :

बौद्ध विहार संत रविदास आश्रमों के भव्य निर्माण हेतु दिया सुझाव पत्र कमलनाथ जी बोले सरकार बनते ही काम करने का दिया भरोसा

UGC NET December Exam 2023: दिसंबर 2023 यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रारंभ, जानें आवेदन प्रक्रिया (Online Registration Process), पात्रता मानदंड (Eligiblity rules)

“लगेगी आग तो आएंगे कई मकान जद में, यहां हमारा ही मकान थोड़ी है” मणिपुर में भाजपा कार्यालय में भी लगा दी आग

उज्जैन। नर्सिंग और पैरामेडिकल विद्यार्थीयों का भविष्य खराब, मंत्री जी के दो टूक – मेरा विभाग नहीं है?

About The Author

Related posts