मध्यप्रदेश राजनीति शाजापुर

बहुजन समाज पार्टी ने हो रहे गरीबों पर अन्याय अत्याचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

कबीर मिशन संवाददाता उज्जैन

उज्जैन – देश में खासकर महिलाओं के साथ में उत्पीड़न, यौन शोषण बच्चियों का, आदिवासियों के साथ में मारपीट, पेशाब कांड, विधानसभा घटिया के छीतर खेड़ी गांव में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ में छेड़खानी और तोड़फोड़ ग्राम उज्जैनिया में वादे समुदाय की जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण ग्राम पंचायत कालोदिया महल NS गरोठ भानपुरा

रोड निकल रहा है ।

उसमें शासकीय जमीन पर खदान पर खनिज मुरूम गिट्टी एवं राइचोरी में और दो बच्चों की मौत के मामले में उज्जैन बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा क्षेत्र घटिया मे मैं विशाल धरना देकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया।

बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में घटिया विधानसभा क्षेत्र मैं जन समस्याओं को लेकर प्रदेश प्रभारी श्री रमेश डाबर,पीपी चौधरी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, इंदौर उज्जैन जोन प्रभारी श्री राम टावर साहब, उज्जैन जिला प्रभारी श्री चरण सिंह वडाला, धर्मेंद्र सोलंकी, धन्नालाल सोलंकी,जिलाध्यक्ष श्री कैलाश राठौर ,उपाध्यक्ष रमेश मंडोर,215 घटिया विधानसभा अध्यक्ष श्री गोवर्धन लाल सोनगरा ,उपाध्यक्ष श्री मेहरबान सिंह जी ,विधानसभा प्रभारी तोफिक उद्दीनलाला, झिरनिया नगर परिषद अध्यक्ष रफीक खान, विधानसभा महासचिव सांवरिया सोनगरा,

सचिव धनु सिंह सिसोदिया, सेक्टर प्रभारी तेजकरण जी, महेश वाल्मीकि, महेश जटवा, मुकेश परिहार, मांगीलाल बड़वाई, तराना विधानसभा अध्यक्ष श्री जगदीश मेहता, उत्तर विधानसभा प्रभारी प्रकाश नरवरिया, बड़नगर विधानसभा प्रभारी श्री निर्भय सिंह जी, चंद्रवंशी बागरी विधानसभा अध्यक्ष, गणपत लाल लोहारिया आदि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।

About The Author

Related posts