कुशीनगर रामकोला नगर क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से ईद- उल – अजहा बकरीद का त्यौहार शनिवार को सुबह के नमाज के साथ पुलिस के चाक चौबंद सुरक्षा के बीच शुरू हो गया।बकरा ईद, जिसे ईद-उल-अज़हा या ईद-उल-अद्’हा भी कहा जाता है, मुस्लिम समुदाय का एक प्रमुख त्योहार है। यह रमजान के पवित्र महीने के लगभग 70 दिनों बाद मनाया जाता है।
इस दिन को कुरबानी की ईद के रूप में भी जाना जाता है, जो हजरत इब्राहिम की कहानी से जुड़ा है, जिन्होंने अल्लाह के हुक्म पर अपने पुत्र हजरत इस्माइल को कुर्बान करने का फैसला किया था।रामकोला नगर पंचायत सहित आस पास के गांव में ईद- उल – अजहा (बकरा ईद) का त्यौहार हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
रामकोला नगर के वार्ड नंबर 21 मां काली नगर मस्जिद में नमाज के साथ बकरीद शुरू मनाया जा रहा है सभासद मैनुद्दीन खान ने त्यौहार के बारे में जानकारी दी,वार्ड नंबर 12 मां धर्मसमधा नगर में भी नमाज के बाद लोग एक दूसरे को बधाई दी।नगर पंचायत रामकोला के कुसम्ही
, पपउर,मोरवन,सपहा,माघी मठीया, उर्दहा, धुआंटिकर आदि गांवों में पुलिस अभिरक्षा के बीच नमाज हुआ और लोग एक दूसरे को बकरीद ईद उल अजहा की बधाई दी। इस अवसर पर आजम खान, पूर्व सभासद जुल्फिकार अली, साहबज़ादा हमाम, सेराज, टीपू सुल्तान, नेसार, खैरुल, मोनाज, भूषण, आदि लोगों ने ईद की नमाज अदा की।