बालाघाट

बालाघाट- अभियान से आदिवासी एवं जरूरतमंद बच्चे हो रहे हैं जागरूक

आशीष गनवीर बालाघाट (ब्यूरो)

निरंतर आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट म.प्र के द्वारा चलाए जा रहे

9 सितंबर 2023 को वनांचल क्षेत्र में शा. प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कोहका तह. बैहर जिला बालाघाट में पढ़ रहे 143 विद्यार्थियों को आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से बच्चों को स्टेशनरी कीट एवं सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. साथ ही साथ बच्चों को पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, व्यक्तित्व विकास, टीकाकरण, अधिकार एवं बाल विवाह के बारे में विशेषज्ञ द्वारा संपूर्ण जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विभा चौधरी (डेंटिस्ट) प्रमुख अतिथि श्रीमती ममता बारेकर (नर्सिंग ऑफिसर सिविल हॉस्पिटल बैहर) विशिष्ट अतिथि श्रीमती कविता चौहान (शिक्षिका) श्रीमती शीला कुंभलवार (समाज सेविका) श्रीमती नेत्रकला कुंभलवार (प्रधान पाठक) टीचर स्टाफ, आदर्श दानपात्र सेवा समिति म.प्र के संस्थापक श्री राहुल वैद्य एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

हमारा उद्देश्य जरूरमंद बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देना है ताकि वह पढ़ – लिखकर एक अच्छा इंसान बन सके। समिति के सदस्य, योद्धा एवं दानदाता डॉ.विभा चौधरी, डॉ. ज्योति रंगारी, डॉ.ममता नागवंशी, श्री विनय चौहान, श्री अनिल कुमार वैद्य, श्री पुरनलाल ध्रुव, श्री दिलीप हुमनेकार, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती सरोज रामटेके, श्रीमती उषा संभलकर जी का हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

About The Author

Related posts