मध्यप्रदेश राजनीति समाज

बलाई समाज कल्याण बोर्ड’ की मांग को लेकर बलाई महासभा ने लिखा सीएम यादव को पत्र ||मप्र||

कबीर मिशन समाचार | राजकुमार मालवीय 7089513598मप्र ||

मध्यप्रदेश में लगातार कई सामाजिक संगठनों की मांगों पर कई सामाजिक बोर्डो का निर्माण होता आया है, इसी के चलते अखिल भारतीय बलाई महासभा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर बलाई समाज कल्याण बोर्ड बनाने की मांग की गई।पत्र में लिखा गया कि “”मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिस प्रकार अलग-अलग समाजों के उत्थान के लिए बोर्डो का गठन किया जा रहा है, उसी प्रकार मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति में आने वाला बलाई समाज है।

जिसकी जनसंख्या 65 लाख से अधिक है जो अनुसूचित जाति में प्रथम स्थान पर आती है फिर भी समाज पिछड़ा हुआ है। इन सभी परिस्थितियो को देखते हुए बलाई समाज कल्याण बोर्ड बनाया जाये। जिससे समाज के विकास की शुरूआत हो सकेगी और समाज को लाभ मिलेगा।अतः महासभा आपसे मांग करती है, साथ ही पत्र में लिखा की उक्त कार्य को आगामी लोकसभा चुनावों से पूर्व समाज कल्याण बोर्ड का गठन किया जावे जिससे बलाई समाज उन्नति की ओर अग्रसर हो सके। साथ ही कि जाने वाली कार्यवाही से अवगत करवाने का श्रम करे।। आपको बता दे की यह लेटर अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक बाबूलाल बछेर के हस्ताक्षर पर द्वारा भेजा गया है।

About The Author

Related posts