में हुआ शुभारंभ30 अप्रैलअक्षय तृतीया को 8 वा 2025को सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जरहा है
कबीर आश्रम मथुरा खेड़ी चौमा जिला आगर मालवा बलाई समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा 4 जोड़ो का पंजीयन हो चुका है
सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 30 अप्रैल -2025 बैशाख शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया को कबीर आश्रम मथुरा खेड़ी चौमा जिला आगर मालवामें प्रातः 6:00 बजे से संपन्न होगा विवाह पंजीयन दिनांक 5 मार्च से प्रारंभ कर दिये हैं विवाह सम्मेलन में पंजीयन हेतु राशी वर से
21500 वधू से प्रथक प्रथक ली जाएगी वर, वधु की विवाह योग्य आयु शासन के निर्देशानुसार वर की आयु 21 वर्ष व वधू की 18 वर्ष अनिवार्य होगी आयु के प्रमाणीकरण हेतु स्कूल का
प्रमाण पत्र व स्कूल की अंकसूची व जन्म प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज के 4 फोटो वर्तमान के आधार कार्ड समग्र आईडी अनिवार्य होगा । सम्मेलन में वधु को समिति की ओर से उपहार स्वरूप ,गोदरेज आलमारी, दिवान (पेटी सहित) सोफ़ा सेट
,कुलर पंखा, सिलाई मशीन,(पैरदान सहित) कुकर, पानी का केपर,तांबा पीतल व स्टील के बर्तन (41 नग ) रजाई गादी तकिया सहित, मंगलसुत्र ,बिछुड़ी चांदी के वर के कपड़े कोट पैंट साफा वधु को लहंगा और चुन्नी समिति के द्वारा दिया जायगा। समाजजनों से निवेदन है कि समाज के आर्थिक उत्थान के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन अपनाएं व समाज को आर्थिक संपन्न बनाएं
अपने विवाह योग्य पुत्र , पुत्री का विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में करें। निवेदक बलाई समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति कबीर आश्रम मथुरा खेड़ी चोमा जिला आगर मालवा।जानकारी दी सम्मेलन समिति अध्यक्ष उमराव सिंह मालवीय बलाई समाज जिला अध्यक्ष रोडमल मालवीय 🙏🌷🙏97554056769479575211