रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
सरकार के प्रवर्तन ड्राइव अभियान सुरु,तीन दुकानदारों का हुआ चलन:
-सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए 27 से 30 दिसम्बर तक चलेगा प्रवर्तन ड्राइव अभियान।
कुशीनगर: -सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए 27 से 30 दिसम्बर तक चलेगा प्रवर्तन ड्राइव अभियान। रामकोला, कुशीनगर। नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक के रोक थाम के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर 27 से 30 दिसंबर तक चलाने वाले प्रवर्तन ड्राईव अभियान के तहत मंगलवार को रामकोला नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह ने नगर में दुकानों की जांच किया।
जिसके तहत नगर में लगभग तीन दुकानदारों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के थैले का प्रयोग करते हुए पकड़ा और लगभग 1500 रुपए अर्थ दण्ड के रूप में वसूल किया और लोग एवं दुकानदारों को पालीथिन प्रयोग न करने की हिदायत दी। जिसमें प्रदीप गुप्ता, इंद्रजीत यादव, विकास राव, आशुतोष सिंह, आमिर, नंदलाल, पिंटू, बाबूराम, सूरज संजय, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
गांव के रास्ते हुए बदहाल गांव में गंदगी का अंबार लगा है साफ-सफाई के अभाव में रास्ते गंदगी और कीचड़ से पटे पड़े हैं। पंचायत सफाईकर्मी वर्षों से नहीं दिखाई दिए, जिम्मेदार अधिकारी गांव की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे
आज रामकोला शहीद की गेट के पास बिना हेलमेट मोटरसाइकिल वालों का चालान काटा गया
समरसता का प्रतीक है मकर संक्रांति का उत्सव : धीरज