दतिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा द्वारा बताया गया जिले में 44 क्लीनिक, 15 पैथोलॉजी एवं 16 नर्सिंग होम जिले में पंजीकृत हैं। (जिसमें से एस.एस.
हॉस्पिटल देहात थाने के पास सेंवढ़ा रोड़ दतिया जिला दतिया के पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही प्रचलन में है) साथ ही 7 नर्सिंग होम रिन्यूबल हेतु प्रचलन में है।
नर्सिंग होम का विवरण निम्नानुसार है- एडवांश मैमोरियल हॉस्पिटल उनाव रोड़ दतिया, अर्चना हॉस्पिटल सेंवढ़ा चुंगी दतिया, दिव्य ज्योति नेत्र आरोग्य धाम दतिया, मां शीतला हॉस्पिटल इंदरगढ़ जिला दतिया, लाडो रतन हॉस्पिटल दतिया, लीलाबती नर्सिंग होम इंदरगढ़ जिला दतिया, खैरापति हॉस्पिटल इंदरगढ़ जिला दतिया
लाईफ लाईन हॉस्पिटल ठण्डी सड़क दतिया, आर.एस. मैमोरियल हॉस्पिटल उनाव रोड़ दतिया, ग्यादीन हॉस्पिटल गोराघाट दतिया, *संजीवनी हॉस्पिटल दतिया, रामराजा हॉस्पिटल ठण्डी सड़क दतिया, सिद्धी
विनायक हॉस्पिटल ठण्डी सड़क दतिया, तपस्वी सम्राट आरोग्य धाम सोनागिर दतिया, वेदिका हॉस्पिटल पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दतिया।इनके अलावा बिना पंजीयन के जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक एवं पैथोलॉजी संचालन पाया जाता है तो मध्यप्रदेश उपचार्यग्रह/रूजोपचार संबंधी
स्थापनाय अधिनियम की धारा 4 एवं 5 की उपधारा 1 अनुसूची 1, 3 नियम 17 एवं 18 के अधीन दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिस हेतु जिला स्तरीय टीम गठित की जावेगी जो जिले में चल रही अवैध क्लीनिक/नर्सिंग होम/पैथोलॉजी पर छापामार कार्यवाही करेगी।