बडवानी

बड़वानी नशा एक ऐसा दलदल है जिसमें आदमी धंसता चला जाता है कलेक्टर श्री वर्मा

बड़वानी नशा एक ऐसा दलदल है जिसमें आदमी धंसता चला जाता है कलेक्टर श्री वर्मा

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव

बड़वानी 14 नवंबर 2022/नशा एक ऐसा दलदल है, जिसमें आदमी धंसता चला जाता है। शुरू-शुरू में तो नशा अच्छा लगता है पर धीरे-धीरे यह हमारे शरीर, परिवार एवं समाज को खोखला कर देता है। परन्तु आज के युवा फैशन एवं लोगों के बहकावे में आकर नशे की प्रवृत्ति के प्रति तेजी से आकर्षित हो जाते है। हमे युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए उन्हे नशे से दूर करना है। साथ ही जो युवा नशे की लत से ग्रसित है, उन्हे इस लत को छुड़ाना है। और यह तभी संभव हो सकता है, जब सामाजिक प्रयास एकजुट होकर किये जाये। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोहित नारकोटिक्स एवं नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बाते कही। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने कहा कि जो लोग नशे का अवैध व्यापार करते है, या जो युवाओं को नशे की ओर धकेलते है ऐसे लोगों की जानकारी गोपनीय तरीके से उन्हे या कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में दी जा सकती है। बैठक में नारकोटिक्स ब्यूरो इन्दौर से आये प्रतिनिधि ने बताया कि आज के समय में युवा अलग-अलग तरीके का नशा कर रहे है। उन्हे यह लगता है कि नशा उन्हे सुकून दे रहा है, परन्तु यह सुकून कुछ क्षणिक ही होता है। नशे का कारोबार करने वाले पहले उन्हे फ्री में नशे की वस्तु देते है, और जब वे इस चीज के आदि हो जाते है तो उन्हे नशे की वस्तु बेचने का कहते है। इस तरह युवा नशे की लत से जुड़ जाता है। बैठक में बैठक में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, नारकोटिक्स ब्यूरो के प्रतिनिधि सहित विभिन्न सामाजिक संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Related posts