बडवानी

बड़वानी एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने अवैध रूप से संग्रहित बालू रेत को जप्त किया

बड़वानी एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने अवैध रूप से संग्रहित बालू रेत को जप्त किया

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव

बड़वानी 1 नवंबर 2022/ एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने मंगलवार की शाम को अवैध बालू रेत संग्रहण की जानकारी मिलने पर बड़वानी शहर के सागर विलास के पीछे बायपास रोड पर अवैध रूप से संग्रहित 8 डंपर से अधिक बालू रेत को जप्त किया है। जप्त बालू रेत को आशा ग्राम बड़वानी में भिजवाया गया है। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में उक्त बालू रेत को प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार सुशासन के तहत गरीब लोगों को मकान बनाने के लिए कम दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा। एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार जप्त बालू रेत को आशा ग्राम परिसर में रखवाया गया है। जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आशा ग्राम परिसर में 66 कुष्ठ रोगियों के परिजनों को कम दामों पर बालू रेत उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में बालू रेत का संग्रहण किसके द्वारा किया गया है ,इसकी भी जांच की जा रही है। बालू रेत के अवैध संग्रहण के दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Related posts