गंजबासौदा
15/5/25जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा नगर में एटीएम की मशीन को लेकर बैंक प्रबंधन की ओर सवालिया निशान उठ रहे हैं देखा गया है गांधी चौक से स्टेशन रोड तक जितनी भी एटीएम मशीन लगी हुई है
उन मशीनों में कहीं ना कहीं अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं हितग्राही एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक मशीन से दूसरी मशीन की ओर आवाजाही कर रहे हैं एटीएम कार्ड डालने के बाद पैसे की जगह सिर्फ पर्ची ही निकलती है साथ ही एटीएम मशीन जहां-जहां लगी हुई है ना तो कोई गार्ड की व्यवस्था है
और एटीएम मशीनों में जानवर कुत्ते,गाए बैठे रहते हैं और गंदगी फैलाते है। बैंक प्रबंधन को एटीएम की व्यवस्थाओं के रखरखाव की और ध्यान देना चाहिए
जिससे कि हितग्राहियों को पैसे निकालने में असुविधा न हो। बता दे बैंक की शाखा के आगे पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है जिससे हितग्राहियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।बाईट—- समाजसेवी सुनील बाबू पिंगले