भागवत कथा के मंच से दिया आत्मज्ञान |
जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश पचोर।श्री खेड़ापति हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा से आज ग्राम गिंदोरी में चल रही श्रीमद भागवत कथा का भव्य
आयोजन किया जा रहा है कथा आचार्य पंडित मनोहर लाल शास्त्री द्वारा कही जा रही है सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
दिनांक 24 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक 7 दिनों तक रखा गया है l 30 जनवरी को उक्त कथा की पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी वितरण रखा गया है उक्त श्रीमद भागवत कथा में दूर-दूर से भक्तगण कथा सुनने आ रहे हैं और आत्मज्ञान प्राप्त कर रहे हैं l
उक्त श्रीमद भागवत कथा में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि संजय भिलाला द्वारा कथा वाचक आचार्य पंडित मनोहर लाल शास्त्री का साफा श्रीफल से स्वागत किया जा रहा है एवं ग्रामीण जन बडे आत्म भव से श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं |
इन्हें भी पढ़ें – MPESB group 1 group 2 recruitment 2025: official website,जाने आवेदन कब से शुरू,परीक्षा तिथि Best Job