घटना के पश्चात मौके से वाहन
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
भेरूंदा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
छोड़कर फरार हो गया था आरोपी आरोपी बालकृष्ण के विरुद्ध पूर्व में आधा दर्जन से अधिक अपराध हैं पंजीबद्ध।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 05/10/2024 को मुखबिर सूचना पर चार पहिया वाहन आयशर क्रमांक MP 09 GE 1474 सीहोर नाका भैरूंदा के पास पकड़कर चैक करने पर उसमे क्रूरता पूर्वक 14 गाय के केडे मिले
जिनके पैर व मुहँ रस्सी से बंधे थे। जिनमे एक केडा मृत अवस्था में मिला था जिसका पीएम कराया गया। जिस पर से थाना भैरूंदा में अपराध क्र. 473/24 धारा 11 पशु कुरता निवारण अधि., 4,6,9 गोवंश प्रतिषेध अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही-
मौके की कार्यवाही एवं जप्ती के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा प्रकरण की संवदेनशीलता को देखते हुए फरार आरोपीगण की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।
अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थीं टीम द्वारा दिनांक 03/12/24 को
आरोपी वाहन मालिक
बालकृष्ण चौहान पिता रामजीलाल चौहान निवासी हरनियाखेडी इंदौर
व वाहन चालक बबलू बारूड पिता नानूराम निवासी हरनियाखेडी इंदौर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर उप जेल भैरूंदा भेजा गया।
तरीका ए वारदात-
आरोपीगण द्वारा गोवंश को क्रूरता पूर्वक गाडी मे भरकर लाभ अर्जित करने के लिये मवेशी मेलो मे बेचने एवं कटने के लिये ले जाया जाता था।
आपराधिक रिकॉर्ड-
आरोपी वाहन मालिक बालकृष्ण चौहान पिता रामजीलाल चौहान निवासी हरनियाखेडी इंदौर के विरुद्ध विभिन्न थानो में आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं एवं आरोपी बबलू बारुड के अपराधिक रिकार्ड की भी जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।
सराहनीय भूमिका-
¶¶उप निरीक्षक लोकेश सोलंकी, प्रधान आर. महेन्द्र आरक्षक पवन जाट, प्रायवेट चालक राहुल भगत की सराहनीय भूमिका रही।¶¶
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply