दिनांक 03/02/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश पचोर/बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज पूरानी पचोर बगीचे मंदिर
में विद्या की देवी वीणावादिनी माँ सरस्वती की पूजा कर वैदिक मंत्रोच्चारण के वसंत पंचमी मनाई गई । मंच का संचालन पत्रकार अजय साहू ने किया, सरस्वती पूजन के मुख्य अतिथियों ने 21 दीप प्रज्वलित किये ।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हनुमान प्रसाद गर्ग, ब्राह्मकुमारी वैशाली दीदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित बंसल,पार्षद सीताराम लहरी, वरिष्ठ पत्रकार माखन विजयवर्गी, शर्मा जी, पत्रकार सूरज सिंह राजपूत आदि मुख्य अतिथि रहे l पत्रकार संजय राठौर ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की |
सर्वप्रथम ब्रह्म कुमारी वैशाली दीदी ने माता सबरी के ऊपर उदबोधन देकर उनकी महिमा बढ़ाई l इसके बाद अमित बंसल ने सरस्वती के ऊपर उदबोधन दीये, पार्षद सीताराम लहरी ने कहाँ ऐसे प्रोग्राम नगर में होते रहना चाहिए
l मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद गर्ग ने कहां की आप नारद मुनि के सामान हो, आप पत्रकार देश के चौथे स्थम्भ हो आपमें अच्छाई बुराई परखने की शक्ति है, वरिष्ठ पत्रकार माखन विजयवर्गीय ने कहा की वसंत ऋतू आती है तो सभी पेड़ों में कपाल फुटती है, यानि की नये-नये पत्ते आते हैं
जिससे की सतरंगी वसंत ऋतू का आगाज होता है, इस दीन वीणा वादिनी माँ सरस्वती की वन्दना की जाती है, पत्रकार सूरज सिंह राजपूत ने बसंत पंचमी की बधाई दी l सभी पत्रकारों को मुख्य अतिथियों ने माला पहनाकर एवं कलम (पेन) देकर सम्मानित किया |
समारोह में पत्रकार दिलीप कुशवाहा, पुष्पद जी, राजेश भारती, रमाकांत शर्मा,देवेन्द्र सिंह भिलाला, संजय सूर्या, राधेश्याम नागर, विष्णु प्रसाद भिलाला, गोविन्द राठौर, दिनेश राठोर, अनिल यादव, शैलेन्द्र शर्मा,विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे ।