कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
मोके से 1 लाख 1580 रूपये नगदी, 31 मोबाईल, 02 कैल्कुलेटर व ताश के पत्ते किये गये जप्त। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अभिषेक आनन्द जी द्वारा जिले के सभी थाना
प्रभारियों को अवैध लाभ कमाने वाले अपराधो जुआ, सट्टा की रोकथाम निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं एसडीओपी महोदय गरोठ प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति निर्देशन मे थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर. सी. दांगी तथा थाना
प्रभारी गरोठ निरीक्षक हरीश मालवीय की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 08.05.2025 को जुआ खेलने वाले 40 आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 1580 रूपये नगदी, 31 मोबाईल, 02 कैल्कुलेटर व ताश के पत्ते को जप्त किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 08.05.2025 को मुखबीर सूचना के आधार पर भानपुरा पुलिस तथा गरोठ पुलिस द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए
भैसौदामण्डी शराब दुकान के पास हेमन्त के किराये के मकान में 40 व्यक्तियो को अवैध जुआ खेलते हुए पकडा जिसमे आरोपीगणो के कब्जे से नगदी। लाख 1580 रूपये नगदी, 31 मोबाईल, 02 कैल्कुलेटर तथा ताश के पत्ते जप्त किये गये। जिस पर थाना भानपुरा पर विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
प्रकरण मे भवन स्वामी को आरोपी बनाया जाकर तलाश जारी है। चिन्हित आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। जप्त मनुका- 1 लाख 1580 रूपये नगदी, 31 मोबाईल कितमी 1 लाख 60 हजार रूपये, 02
कैल्कुलेटर नाम आरोपी- कुल किमती 261580 रूपये 1. दिपक पिता सज्जनलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी परोनिया,
2. विक्रम पिता घासीलाल जाति-बागरी उम्र 55 साल निवासी सातलखेडी 3.
मुकेश पुत्र कैलाश चन्द्र जाति प्रजापति उम्र 30 साल निवासी भानपुरा गोपाल पिता मोहनलाल बागरी उम्र 28 साल निवासी सातलखेडी 4. 5. गोपाल पिता रामनारायण सोनी उम्र 55 साल निवासी भैसौदा 6. अशोक पिता उदयलाल माली उम्र 45 साल निवासी संधारा 7. भेरुलाल पिता नन्दलाल माली उम्र 40 साल निवासी संधारा 8.
रामेश्वर पिता लालचन्द जाति बागरी उम्र 45 साल निवासी संधारा 9. वसीम पिता अब्दुल रसीद जाति अंसारी उम्र 28 साल निवासी-मालीपुरा 10. राहुल पिता नन्दकिशोर जाति तैली उम्र 27 साल निवासी रामनगर भवानीमण्डी 11.
अब्दुल रजाक पिता अब्दुल मलीक उम्र 55 साल निवासी गरीब नवाज कालोनी भवानीमण्डी 12. लक्ष्मण पिता ठाकुरलाल जाति मेघवाल उम्र 27 साल निवासी रामनगर भवानीमण्डी 13. मोतीलाल पिता रोडीलाल जाति खटिक उम्र 65 साल निवासी भैसौदामण्डी 14.
राजु पिता बापुलाल जाति माली उम्र 30 साल निवासी भानपुरा 15. सलीम पिता फकीर मोहम्मद जाति मेवाती उम्र 63 वर्ष निवासी बरखेडा गंगासा थाना गरोठ 16. राजा पिता मोहम्मद सफीक जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी गरीब नवाज कालोनी भवानीमण्डी 17. हकीम पिता शरीभ भाई जाति अब्बासी उम्र 35 साल निवासी नीम का खेड़ा थाना भवानीमण्डी 18.
भगवानलाल पिता मांगीलाल जाति मेघवाल उम्र 70 साल निवासी सेमलिया थाना सुनेल 19. दीपक पिता पारस जाति जैन उम्र 40 साल निवासी बाजार नम्बर 2 रामगंजमण्डी 20. गोपालसिंह पिता अर्जुनसिंह जाति राजपुत उम्म्र 55 साल निवासी गुराडिया जोगा थाना मिश्रोली 21.
राधेश्याम पुत्र मदनलाल, जाति तम्बोली, उम्र 50, निवासी छतरपुरा, थाना भवानीमंडी 22. रामसिंह पिता सालगराम जाति भील उम्र 45 साल निवासी कोटडा बुजुर्ग थाना गरोठ 23. हंसराज पिता गणेशलाल जाति बेरवा उम्र 59 साल निवासी पीली कौटडी थाना भवानीमण्डी 24. पुरीलाल पिता श्यामलाल जाति नाथ बाबा उम्र 45 साल निवासी मारुतिनगर थाना भवानीमण्डी 25.
मुंशी पिता शफीक जाति नियारगर मुसलमान उम्र 50 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपलियामण्डी 26. सिताराम पिता रामचन्द्र गुर्जर उम्र 33 साल निवासी रायथल थाना सिसवाली जिला बारा 27. मुबारिक पिता अली मोहम्मद सिसगर उम्र 45 साल निवासी जिम एरिवा भैसौदामण्डी थाना भानपुरा 28.
मुकेश सुमन पिता रमेशचन्द्र सुमन उम्र 28 साल निवासी ग्राम खोती थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड 29. बालु कुमार पिता बाबुलाल ढोली उम्र 26 साल निवासी भवानीमण्डी थाना भवानीमण्डी 30. रमेश पिता रामचन्द्र सोनी उम्र 48 साल निवासी ग्राम कोटडा बुजुर्ग थाना गरोठ जिला मन्दसौर 31.
टिकम पिता भंवरलालजी मेघवाल उम्र 30 साल निवासी श्रीराम कालोनी भवानीमण्डी थाना भवानीमण्डी 32. हेमराज पिता नानुराम गुर्जर उम्र 37 साल निवासी ग्राम नारायणखेडा थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड 33.
ओमप्रकाश पिता रामगोपाल दर्जी उम्र 35 साल निवासी सिमेन्ट गली भवानीमण्डी 34. आसिफ पिता सद्दाम पिंजारा उम्र 24 साल निवासी ग्राम संघारा थाना भानपुरा 35. हरपाल पुत्र मूलचंद मनकानी, जाति-सिंधी, उम्र-47, निवासी भैसौदामंडी 36. मनोज पुत्र मोहनलाल, जाति भील, उम्र 35 साल, निवासी भैसौदामंडी। 37.
बाबुलाल पिता मांगीलाल मेहर उम्र 40 वर्ष निवासी मालीपुरा भैसौदामण्डी 38. सलीम पिता रसीद खांन मुसलमान उम्र 45 वर्ष निवासी संधारा 39. शरीफ पिता आशिक बैग उम्र 40 साल निवासी भैसौदामण्डी 40. मनोज पुत्र भैरूलाल कामेठा,
जाति नाई, उम्र 40, निवासी मालीपुरा, भैसौदामंडी। अपील क्षेत्र के आम नागरीको से अपील की जाती है कि यदि आपको कही भी कोई अवैध गतिविधियाँ होना प्रतित हो तो तुरन्त स्थानीय पुलिस को सूचना देखें।