भोपाल मध्यप्रदेश समाज

अजाक्स एवं नाजी बेरसिया के संयुक्त तत्वधान में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई

भोपाल :- बैरसिया से अशोक अहिरवार कि रिपोर्ट

आज बैरसिया में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भारत ही नहीं पूरे विश्व में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है इसी श्रंखला में पखवाड़े के रूप में आजाक्स बैरसिया एवं नाजी इकाई बैरसिया के संयुक्त तत्वधान में बैरसिया स्थित अंबेडकर पार्क में समाज के विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों वा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर बड़े धूमधाम के साथ अंबेडकर जयंती मनाई जिसमें मुख्य रुप से अजाक्स के प्रांतीय महासचिव इंजीनियर ए.आर सिंह क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री डिप्टी कलेक्टर भोपाल एवं

संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष निशा बंगरे, प्रांतीय महासचिव डीपी अहिरवार प्रांतीय सचिव गौतम पाटिल महिला मोर्चा की प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला पाटिल तथा नाजी के प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह रसोनिया अजाक्स जिला अध्यक्ष अशोक वेन,बंसीलाल धनवाल, घनश्याम बकोरिया तमाम सारे बुद्धिजीवियों ने अंबेडकर जी के जीवन दर्शन पर गहन मंथन मनन चिंतन किया साथ ही प्रांतीय महासचिव ए.आर सिंह ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर जी ने आधुनिक भारत की जो परिकल्पना की थी उस परिकल्पना पर आज कुठाराघात हो रहा है।

कहीं ना कहीं लोग और नेता बाबा साहब की बात तो करते हैं पर उनके विचारों पर नहीं चलते साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री जी से मांग की है कि आप सरकार में इस बात को रखेंगे कि अजाक्स बैकलॉग पदों की भर्ती प्रमोशन में आरक्षण तमाम सारे मुद्दों पर सरकार से बात करना चाहता है और यथाशीघ्र इन पदों की भर्ती की जाए प्रमोशन में आरक्षण दिया जाए जिससे कि आने वाली बेरोजगार युवा पीढ़ी को रोजगार के अवसर मिल सकें साथ में डिप्टी कलेक्टर।

बांगरे ने आम जनों से चर्चा करते हुए बताया कि अगर समाज में उन्नति और शिक्षा के बीज बोना चाहते हो तो सबसे पहले अपने घर की महिलाओं और बेटियों को शिक्षा आधयापन का कार्य कराओ आज में जो कुछ हूं बाबा साहब के संविधान की बदौलत हूं उन्होंने कहा कि अगर एक बेटी शिक्षित होगी तो वो दो परिवारों को सक्षम बनाएगी डीपी अहिरवार ने बताया आज भी गांव गरीबों तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है जिसको उन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय लोगों को आगे आना चाहिए क्योंकि बिना आर्थिक सहायता के एक अच्छे वर्ग की कल्पना एक सपना मात्र है।

इस मौके पर अजाक्स के तहसील अध्यक्ष सुरेश अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष लखन गंगवार नाजी के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत सिंह अहिरवार इंजीनियर दिनेश अहिरवार नाजी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार बौद्ध जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिव नारायण अहिरवार अर्जुन मेहरा, हीरालाल पटवारी साथ में नाजी के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सूर्यवंशी कल्याण सिंह अहिरवार सुरजीत जाटव रामबाबू जाटव अभिषेक माचल बंटी जाटव नितेश अहिरवार गोपाल खिलान, दीपक, अभिषेक, राजेश रानू, अनिल, सुरज, राजकुमार, वीरेन्द्र, गोविंद, राजपाल, राजन जाटव, अर्जुन अहिरवार व सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी व युवा साथी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts