दतिया नगर पालिका परिषद दतिया में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सभ्य पर वेतन नही मिलने के साथ साथ उनके अनेक मामलों में नगर पालिका प्रशासन द्वारा अनियमितता बरती जाती है
जिससे सफाई कर्मचारियों में नाराजगी व्याप्त है इसी को लेकर सोमवार 26/मई/2025 को भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा नागेंद्र सिंह गुर्जर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया को ज्ञापन दिया गया।
सीएमओ को दिए ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका में कर्मचारीयों की वेतन संबंधी अनियमितता लंबे समय से चली आरही है जिसका शीघृ निराकरण किया जाए। ज्ञापन में विनियमितीकरण, अनुकंपा नियुक्ति, 10 वर्ष एवं 15 वर्ष से लगे कर्मचारियों की वेतन वृद्धि संबंधी मांग भी की गई।
ज्ञापन देने वालों में भारतीय सफाई मजदूर संघ अमित उचाडिया, भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष विमलेश वंशकार, रंजीत मेठ, दिलीप गौड, आनंद मेठ, रतन जी, परविंद कुशवाहा, राहुल साहू, जीतू मेठ, महेंद्र मेठ, हेमन्त मेठ, राहुल मेठ, गोविंदा, मानवेंद्र सिंह, विनोद नेता, फहीम खान, इंद्र कुमार शर्मा, मंशाराम कुशवाहा एवं भारत सोनी आदि उपस्थित शामिल थे।