मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला तहसील प्रशासन ने मंगलवार को रामकोला थाना क्षेत्र के अमडरिया गांव में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवा दिया। भीटा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए चार लोगों ने लकड़ी गोहरा आदि सामान कटरैन,
छप्पर में रखे थे उसको जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई न्यायालय तहसीलदार कप्तानगंज द्वारा धारा 67 के तहत पारित आदेश के अनुपालन में की गई।
प्रशासन ने आराजी संख्या 933 की भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया। जिन लोगों से कब्जा हटाया गया उनमें गोपाल पुत्र प्रहलाद, बैजनाथ पुत्र हरिहर, बीरबल पुत्र भागी और धर्मेंद्र पुत्र रामदुलारे शामिल हैं। सभी ने भीटा की जमीन पर अवैध रूप से छप्पर डालकर सामान रखकर कब्जा किया था।
अभियान का नेतृत्व नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी ने किया। उनके साथ कानूनगो जाकिर हुसैन, राधेश्याम मणि, हल्का लेखपाल प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार, राहुल सिंह तथा पुलिस बल के जवान लोग मौजूद रहे।