रीवा

भीम आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा लोगों में देखा गया आक्रोश।

कबीर मिशन प्रमोद कुमार संवाददाता

रीवा – जिले के अंतर्गत त्योथर अंतर्गत 18 अगस्त 2022 को तहत विगत दिन राजस्थान के जालौर जनपद के सायला थाना अंतर्गत सुराणा गांव के 9 वर्षीय अबोध छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की स्कूल में रखे मटके को छूकर पानी पीने के जुर्म में शिक्षक द्वारा पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था वही उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई थी। मौत होने के बाद देश प्रदेश में लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है उसी को देखते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता सोनू आजाद के नेतृत्व में तहसील त्योथर में राजस्थान कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई विवेकानंद कालेज से होते जेल रोड से तहसील परिसर के सामने सांकेतिक धरना देकर इस घटना का विरोध किया है।और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी तहसील त्योथर को सौंपा गया ज्ञापन जिसमें मांग की गई।

इन्द्र मेघवाल के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए परिवार को 10 एकड भूमि पट्टे कराकर दी जाए अनुसूचित जाति अधिनियम में संशोधन जिसमें अपराधी को फांसी एवं परिवार को नागरिकता समाप्त करे। पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रुपए आर्थिक सहयोग राशि सरकारी नौकरी की जाए व्यवस्था फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर आरोपी शिक्षक छैल सिंह को फांसी की सजा दी जाए। घटनाक्रम को लेकर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन ज्ञापन में मौजूद रहे जिसमें महेंद्र, चौधरी, डाक्टर राजेश वर्मा, हरिओम साकेत, कृष्णकांत साकेत, छोटू कोल, प्रेमचंद वर्मा, सागर वर्मा,जयप्रकाश कोल, विभा,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Related posts