मध्यप्रदेश समाज सीहोर

भीम आर्मी ने जावर तहसील कार्यालय का किया घेराव, तहसीलदार को सोपा ज्ञापन और बाबा साहब अम्बेडकर जी की छायाप्रति

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।

जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

जावर :भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा आज जावर तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसील कार्यालय का किया घेराव,और बाबा साहब अम्बेडकर की छाया प्रति लगाने हेतु तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और छाया प्रति भेट की ।

आपको बता दे की आज से पहले तहसील कार्यालय में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की छाया प्रति नही थी जिसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने तहसील दार महोदय को पहले ही सूचित कर दिया था मगर उसके बाद भी कार्यालय में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की छाया प्रति नही लगाई गई थी।जिसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता कल तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को बोला की सर आप कार्यालय में बाबा साहब की छाया चित्र लगाइए मगर तहसील दार ने भीम आर्मी के लोगो के साथ दुर्यवावहर किया

और गली गलीगलोच की जिसकी सूचना मिलते ही भीम आर्मी जिला संयोजक गब्बर मालवीय ने तहसील घेराव का निर्देश जारी कर दिया जिसके बाद आज सुबह 11 बजे भीम आर्मी के सेकडो कार्यकर्ताओ ने तहसील कार्यालय का घेराव किया और तहसील दार को कहा की आपने हमारे पदाधिकारी को अपसब्द बोला आपको ए सोभा नही देता क्योंकि आप एक संविधानिक पद पर बैठे हैं,और आपको भी पता हे की बाबा साहब अम्बेडकर जी के द्वारा लिखित संविधान की वजह से ही देश चल रहा है,और इस लिए हम आपसे निवेदन करते हैं की आप तहसील कार्यालय में बाबा साहब की तस्वीर जरूर लगाए जिसके बाद तस्वीर तहसीलदार को भेट की गई इस मौके पर भीम आर्मी के सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

जिसमे भीम आर्मी जिला संयोजक गब्बर मालवीय, भीम आर्मी जिला प्रवक्ता संजय अंबेडकरवादी, भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी राज बोराणा,जिला सह संयोजक गोविंद बोडाना , जिला आईटी सेल प्रभारी संजय सोलंकी,जिला कार्यालय अध्यक्ष दुर्गेश चौहान,जावर तहसील संयोजक कुलदीप चौरसिया,तहसील सह संयोजक हिरदेश परमार, तहसील कोसअध्यक्ष कृष्णा कटारिया,तहसील महासचिव आनंद परिहार, दीपेंद्र बोडाना,गदर मालवीय,सीतेंपाल बामनिया,और सेकडो की संख्या में लोग शामिल थे।

About The Author

Related posts