भिंड शिक्षा

भिंड। सुरपुरा पुलिस ने आरबीएल स्कूल के संचालक समेत वाहन चालक पर किया मामला दर्ज

कबीर मिशन समाचार भिंड

भिण्ड। सुरपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आरबीएल स्कूल की वैन विगत 30 अगस्त को बच्चों को भरकर ले जा रही थी, तभी ओवरलोड भरे बच्चों समेत पलट गई, जिसमें प्रथम दृष्टया में वैन चालक की लापवरवाही सामने आने पर संचालक समेत वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।

सुरपुरा थाना प्रभारी अमित सिकरवार ने बताया कि विगत दिन आरबीएल स्कूल की वैन में ओवर लोड बच्चे भरकर ले जा रही थी तभी घटनास्थल हेतपुरा भगवंतपुरा के पास वाहन चालक का स्टेयरिंग से संतुलन बिगड़ गया और सडक़ किनारे उक्त वैन खंती में जा गिरी, जैसे ही वैन खंती मेें गिरी तभी छोटे-छोटे बच्चों की चाींख पुकार की आवाजें आने लगी, तभी आस-पास के गाँव वालों ने एवं राहगीरों ने तत्काल वैन में फँसे बच्चों को एक-एक करके सुरिक्षत बाहर निकाला, कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

इसकी खबर जैसे ही सुरपुरा पुलिस को लगी तभी, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर उक्त स्कूल वैने को उठवाकर थाने लाया गया जहाँ, आरबीएल स्कूल के संचालक एवं वैन चालक के विरूद्ध आज अपराध क्रमांक 61/22 धारा 279, 337 भादवि धारा 66/192ए मोटरयान अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुये विवेचना प्रारम्भ कर दी।*स्कूल संचालक के विरूद्ध की एफआईआर*जानकारी के अनुसार उक्त स्कूली वैन में कुल 14 बच्चे सबार थे, जिसमें स्कूल संचालक संतोष भारद्वाज

तथा वाहन चालक अंकित उपाध्याय की लापरवाही सामने आई, जिसमें उनको सुरपुरा पुलिस ने दोषी मानते हुये मामला दर्ज किया है, वैन को मौके से जब्त किया है, तथा जब्तशुदा वाहन के संबंध में न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत कर अग्रिम कार्रवाई की जावेगी, एवं वाहन के परमिट निरस्तीकरण तथा आरोपी वाहन चालक का ड्रायविंग लायसेंस निरस्तीकरण हेतु परिवहन विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है।

सीधी बात

सुरपुरा क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी स्कूल संचालित हैं, वो समय रहते नियमों का कडाई से पालन करें, अन्यथा उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई कर इस प्रकार की गतिविधियों में संचालित सभी लोगों पर अंकुश लगाया जायेगा। अमित सिकरवार सुरपुरा थाना प्रभारी

About The Author

Related posts